शूटिंग वर्ल्ड कप : कतर टीम पहुंची दिल्ली, कड़े आइसोलेशन में रहेंगी ब्रिटन और ब्राजील की टीमें

नई दिल्लीराजधानी दिल्ली में होने वाले संयुक्त निशानेबाजी विश्व कप () के लिए भारत पहुंचने वाली पहली टीम कतर बन गई जबकि ब्राजील और ब्रिटेन की टीमें शुक्रवार को पहुंचने के बाद सात दिन के कड़े आइसोलेशन में रहेंगी। कतर से छह निशानेबाज और उनका सहयोगी स्टाफ गुरूवार को यहां पहुंच गया। ब्राजील और ब्रिटेन में हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी बढे हैं। इन दोनों देशों के निशानेबाज, कोच और अधिकारी डाक्टर कर्णी सिंह रेंज के पास रेडिसन होटल में आइसोलेशन में रहेंगे। शूटिंग विश्व कप 18 से 29 मार्च तक होना है। पढ़ें, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) के इस टूर्नमेंट में 40 देशों के निशानेबाज भाग ले रहे हैं। इनमें दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, ब्राजील, अमेरिका, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाइलैंड और तुर्की शामिल हैं। चीन, जापान, आस्ट्रेलिया, जर्मनी , रूस , न्यूजीलैंड, कुवैत और मलेशिया जैसे देशों ने टीमें नहीं भेजी है। पिछले महीने खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि विश्व कप में भाग लेने के लिए निशानेबाजों को प्रोत्साहित करने के मकसद से आइसोलेशन के नियमों में उदारता बरती जाएगी। इससे पहले उनसे अनुरोध किया गया था कि निशानेबाजों को 14 दिन के कड़े आइसोलेशन से रियायत मिले और विदेशी टीमों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाये। भारत का 57 सदस्यीय दल इस टूर्नमेंट में भाग ले रहा है। इसमें तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके 15 निशानेबाज शामिल हैं। इनमें अंजुम मुद्गिल, दिव्यांश सिंह पंवार, मनु भाकर, सौरभ चौधरी प्रमुख है। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनीश भानवाला को भी 25 मीटर रैपिड पिस्टल टीम में रखा गया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qFfOsf
शूटिंग वर्ल्ड कप : कतर टीम पहुंची दिल्ली, कड़े आइसोलेशन में रहेंगी ब्रिटन और ब्राजील की टीमें शूटिंग वर्ल्ड कप : कतर टीम पहुंची दिल्ली, कड़े आइसोलेशन में रहेंगी ब्रिटन और ब्राजील की टीमें Reviewed by Ajay Sharma on March 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.