बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, क्या आईपीएल तक हो जाएंगे फिट?

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Willamson) बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय इंटरनैशनल सीरीज (New Zealand vs Bangladesh ODI Series) से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की कोहनी में चोट लगी है। न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के किलाफ 20 मार्च से तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों के बीच 28 मार्च से टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शाकेल ने इस विलियमसन की चोट (Williamson Injury) की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'केन की कोहनी में कुछ समय चोट लगी थी और उसमें अभी तक सुधार नहीं हुआ है। लगातार ट्रेनिंग और तीनों प्रारूपों में खेलने के चलते उन्हें रिकवर होने का पर्याप्त समय नहीं मिला है। हमें लगता है कि उन्हें चोट से उबरने के लिए कुछ आराम और रीहैब से गुजरना होगा।' शाकेल को उम्मीद है कि विलियमसन जल्दी उबर जाएंगे। उनका मानना है कि कीवी कप्तान अगले सप्ताह अपना रीहैब शुरू कर देंगे। शाकेल ने कहा, 'टाइम थोड़ा आगे पीछे हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद है कि शुरुआती आराम के बाद वह अगले सप्ताह रीहैब शुरू कर सकते हैं।' विलियमसन की चोट से उनके आईपीएल 2021 में खेलने पर भी संदेह हो गया है। यह टूर्नमेंट 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह देखना बाकी होगा कि क्या विलियमसन तब तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे। विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे। विलियमसन के इसके बाद 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को टी20 मैचों में खेलने की संभावना भी नहीं है क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये भारत जाना है। वह मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये फिर से न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे जिसके बाद 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cib8n9
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, क्या आईपीएल तक हो जाएंगे फिट? बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, क्या आईपीएल तक हो जाएंगे फिट? Reviewed by Ajay Sharma on March 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.