प्रैक्टिस में एबी ने मारा ऐसा शॉट कि टूट गया आईफोन, देखिए वीडियो

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में हो रही है। वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी। डि विलियर्स ने भारत रवाना होने से पहले बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस की। इस सेशन के दौरान वह एक हिट सीधा एक आईफोन पर लगता है। यह आईफोन दूसरे छोर था और इसे रेकॉर्ड कर रहा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया और साथ ही एक कैप्शन दिया- 'आईफोन आउट! आईपीएल टी20 की तैयारी क्रिकेट गुरु @bennie.bester.10 और @krugervanwyk के साथ की गई है। शुक्रिया मैन। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को 12 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एबी डि विलियर्स ने आईपीएल में 159 पारियों में 4849 रन बनाए हैं। डि विलियर्स तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151.91 का है। आईपीएल के न्यू सीजन में फैंस की निगाहें एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर होंगी। टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने एक बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा है। मैक्सवेल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है। इसके अलावा टीम में काइली जैमिसन और डेन क्रिश्नन जैसे खिलाड़ी भी हैं। बैंगलोर की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी और चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी क्योंकि एलिमिनेटर में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3rwCLiF
प्रैक्टिस में एबी ने मारा ऐसा शॉट कि टूट गया आईफोन, देखिए वीडियो प्रैक्टिस में एबी ने मारा ऐसा शॉट कि टूट गया आईफोन, देखिए वीडियो Reviewed by Ajay Sharma on March 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.