India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह

पुणेटेस्ट और टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम पचास ओवर्स के फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। उसकी नजरें चैंपियन को तीन-शून्य से शिकस्त देकर वनडे रैंकिंग्स में टॉप पोजिशन हासिल करने पर भी होगी। इंग्लैंड फिलहाल 123 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम के पास 117 अंक हैं और इतने ही अंक न्यूजीलैंड के पास भी हैं। हालांकि, दशमलव की गणना में भारत की रैंकिंग्स 2 है। भारत अगर तीनों वनडे मैच जीत लेता है तो उसके खाते में 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर वन पर पहुंच जाएगा। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल जाएगा। शिखर के लिए अग्निपरीक्षा: शिखर के लिए विशेषकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय ओपर अहमदाबाद में पहले टी20 इंटरनैशनल में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास टॉप ऑर्डर में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमान गिल अभी टीम में हैं जबकि पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में शिखर के लिए यह मैच अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। वनडे फॉर्मेट में शिखर को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बैट्समैन आज फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगा। सूखा खत्म होने का इंतजार जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी क्योंकि इस वर्ष 50 ओवर्स के फॉर्मेट में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है। कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेलीं और वनडे में भी वह बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने वनडे में अपना आखिरी और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। विराट शतक का इंतजार यहां समाप्त करना चाहेंगे। दो मुंबईकरों में होगा चुनाव केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के अंतिम इलेवन में जगह बनाने की संभावना है। राहुल को हालांकि मिडल ऑर्डर में उतारा जाएगा। वह पिछले साल से मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं। पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पंड्या के साथ लोअर मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभानी होगी। ऐसी स्थिति में अंतिम इलेवन में एक जगह के लिए मुंबई के श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं, जिनकी कप्तान कोहली पहले ही प्रशंसा कर चुके हैं। हो सकता है कि उन्हें मौका मिल जाए। नंबर्स गेम में कौन है भारीकुल मैच: 100 भारत जीता- 53 इंग्लैंड जीता- 42 टाई - 2 रद्द - 3
  • 2010 के बाद से अभी तक भारत ने अपनी सरजमीं पर केवल तीन ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई हैं।
  • 2017 में भारत और इंग्लैंड की टीमें जब पुणे में पिछली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 351 के टारगेट को हासिल किया था
  • 4- वनडे सेंचुरी लगाई हैं युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ। इन दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सर्वाधिक शतक हैं। 3 शतक के साथ विराट कोहली और जो रूट दूसरे पर हैं।
पिच और मौसम कैसा रहेगा पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां अभी तक केवल चार वनडे ही खेले गए हैं। इनमें से तीन बार टीमें अपने टोटल को 300 के पार ले गई हैं। दिन में तापमान 35 डिग्री के ऊपर जाएगा। शाम होने के बाद थोड़ी राहत होगी लेकिन ओस की वजह से बोलिंग टीम को परेशानी हो सकती है। संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन,विराट कोहली (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/319FXW0
India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह Reviewed by Ajay Sharma on March 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.