गौतम गंभीर का ग्लेन मैक्सवेल पर तंज, कहा इतनी टीमों के लिए खेलना यानी प्रदर्शन में निरंतरता नहीं

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn ) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे। यह आईपीएल में उनकी चौथी फ्रैंचाइजी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टूर्नमेंट में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने 2018 में कुछ समय के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए मैक्सवेल की कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल को उनकी पिछली टीमों में भी किसी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिलती रही है लेकिन टीमों ने उन्हें इस वजह से रीटेन नहीं किया है क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'सच कहूं तो अगर मैक्सवेल ने आईपीएल में इतना ही अच्छा किया होता तो वह इतनी ज्यादा टीमों के लिए नहीं खेले होते।' उन्होंने आगे कहा, 'वह इतनी ज्यादा फ्रैंचाइजी के लिए इसलिए खेले हैं क्योंकि वह अपने प्रदर्शन में बिलकुल भी निरंतर नहीं रहे हैं। हम इस बारे में बात नहीं कर सकते कि पिछली फ्रैंचाइजी में उन्हें खुलकर खेलने की आजादी नहीं मिली... जब वह दिल्ली के लिए खेलते थे तो उन्हें काफी आजादी मिली थी। ज्यादातर फ्रैंचाइजी और कोच- क्योंकि यह सोचते हैं कि उनमें एक्स फैक्टर है- वे मैक्सवेल को ऐसा मंच देने की कोशिश करते हैं जहां वह कामयाब हो सकें। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना मंच होते हुए भी वह 2014 के एक सीजन के सिवाय कामयाब नहीं पाए हैं, जहां उन्होंने धमाल मचा दिया था। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें रिलीज करती। आप आंद्रे रसल को देखें। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने कैसा प्रदर्सन किया है और इसके बाद फ्रैंचाइजी ने भी उनका साथ निभाया है।' आईपीएल में मैक्सवेल इससे पहले- मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। इस ऑलराउंडर के बारे में गंभीर ने आगे कहा कि कोई भी फ्रैंचाइजी किसी खिलाड़ी को इसी वजह से रिलीज करती है क्योंकि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता। आप जितना अधिक फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं इससे यही पता चलता है कि आप उस फ्रैंचाइजी के सेटअप में फिट नहीं हो पाए हैं। गंभीर ने कहा, 'उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हर साल उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलता रहता है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आरसीबी को उम्मीद होगी कि इस बार वह बहुत अच्छा करेंगे। उन्हें शायद आईपीएल में किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिली है। मुझे लगता है कि वह आईपीएल में उनका लगभग पूरा करियर ही निराशाजनक रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस बार बाजी पलटेगी।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wybj6V
गौतम गंभीर का ग्लेन मैक्सवेल पर तंज, कहा इतनी टीमों के लिए खेलना यानी प्रदर्शन में निरंतरता नहीं गौतम गंभीर का ग्लेन मैक्सवेल पर तंज, कहा इतनी टीमों के लिए खेलना यानी प्रदर्शन में निरंतरता नहीं Reviewed by Ajay Sharma on April 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.