कौन हैं न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुने गए भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र? जानें

नई दिल्ली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (New Zealand vs England) के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। कीवी टेस्ट स्क्वॉड में पहली बार भारतीय मूल के (Rachin Ravindra) जगह बनाने में सफल रहे हैं। 21 साल रचिन वेलिंगटन फायरबडर्स (Wellington Firebirds) की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यदि रवींद्र प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहते हैं तो वह ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे। सोढ़ी ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक लगाए थे रवींद्र को न्यूजीलैंड के सबसे उभारते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर ने 18 साल की उम्र में वेलिंगटन की ओर से पदार्पण किया था और प्रथम श्रेणी स्तर पर तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ए की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है। वेलिंगटन में रहते हैं रचिन 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में जन्में रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति (सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट) बैंगलोर से हैं वहीं उनकी माता दीपा कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में हैं। न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड रचिन के घरेलू प्रदर्शन से खासे प्रभावित हैं। कोच स्टीड ने की रचिन की सराहना स्टीड ने कहा, ' अंडर-19 से रचिन को भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। मौजूदा सीजन में उसने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकता है। निश्चिततौर पर उसके आने से ओपनिंग में विकल्प मिलेगा। वह मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की क्षमता रखता है। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज भी करता है। वह हमारे लिए अहम है।' फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक हैं रचिन के नाम 26 फर्स्ट क्लास मैचों में रचिन ने 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 1470 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 144 रन बेस्ट स्कोर है। इस दौरान रचिन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी निकाले हैं। लिस्ट ए के 12 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 316 रन और 8 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 के 22 मैचों में रचिन ने 291 रन बनाने के अलावा 19 विकेट भी चटकाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RioSaH
कौन हैं न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुने गए भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र? जानें कौन हैं न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुने गए भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र? जानें Reviewed by Ajay Sharma on April 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.