मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे कामयाब टीम है। टीम ने पांच बार- 2013, 2015, 2017, 2109 और 2020 में खिताब जीता है। टीम का इस लीग में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। हर बार की तरह इस बार भी टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
मुंबई की जीत की बड़ी वजह यह है कि उसने अपने कई खिलाड़ियों को साथ बनाए रखा है। पिछले 5-6 साल से टीम के कोर खिलाड़ी वही हैं। आईपीएल 2021 क्योंकि अब शुरू होने को है और अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले टीम की कोशिश एक और खिताब अपनी झोली में डालने की होगी। तो सीजन शुरू होने से पहले मुंबई की टीम के आंकड़े और खिलाड़ियों के बारे में कुछ अहम बातों पर डालते हैं नजर। सभी तस्वीरें- IPL/BCCI
खिताबी हैटट्रिक पर नजर
मुंबई ने 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया। मुंबई की कोशिश अब खिताबी हैटट्रिक बनाने की होगी। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आईपीएल के इतिहास में वह ऐसा करने वाली पहली टीम होगी। इससे पहले चेन्नई की टीम ने भी 2010 और 2011 में लगातार दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि वह हैटट्रिक लगाने से चूक गई थी और 2012 के फाइनल में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था।
क्या पहला मैच हारने की आदत बदलेगी
8 साल- जी साल 2013 से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच हारती रही है। टूर्नमेंट की खराब शुरुआत के बावजूद वह टूर्नमेंट में आगे चलकर अच्छा खेलती रही है। इस साल उसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है। और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम पहला मैच हारने के अपने सिलसिले को तोड़ पाएगी।
रोहित और धोनी में मुकाबला
रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 213 छक्के लगाए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेरहिस्त में वह दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216) ही उनसे आगे हैं। तो, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाला मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
रोहित निकलेंगे गंभीर से आगे?
रोहित शर्मा ने अभी तक 116 आईपीएल मैचों में से 68 में जीत हासिल की है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। सबसे आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 188 में से 110 मैच जीते हैं। वहीं 129 में से 71 मैच जीतने वाले गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। अगर रोहित इस सीजन में चार मैच और जीत लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तानों में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
पंड्या बंधु लगा पाएंगे फिफ्टी!
आईपीएल में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पास 50 विकेट पूरे करने का मौका होगा। क्रुणाल के नाम अभी आईपीएल में 46 और हार्दिक के नाम 42 विकेट हैं। दोनों इस सीजन विकेटों की हाफ सेंचुरी लगा सकते हैं।
पोलार्ड की होगी डबल सेंचुरी?
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के नाम आईपीएल में अभी तक 197 छक्के हैं। अगर वह तीन सिक्स और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में छक्कों को दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे। क्रिस गेल और एबी डि विलियर्स इस लिस्ट में पहले से शामिल हैं।
2000 रन पूरे करने का मौका
मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के नाम फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में 1959 रन हैं। इसमें 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। अगर वह 41 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे। एबी डि विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और जेपी ड्यूमिनी पहले ऐसा कर चुके हैं।
मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39RCeRs
No comments: