18 ग्रैंड स्लैम के मालिक हैं दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच, सर्बिया के लिए रच चुके हैं इतिहास
नई दिल्ली वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच () आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जोकोविच मौजूदा समय में बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके नाम अब तक 79 एटीपी खिताब दर्ज हैं। जोकोविच का जन्म साल 1987 में सर्बिया के युगोस्लाविया में हुआ था। उन्होंने चार साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया था। स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के बीच जोकोविच ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई है। स्कीअर्स फैमिली से ताल्लुकात रखने वाले जोकोविच ने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिनमें 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन शामिल हैं। 18 साल की उम्र में जीता पहला एटीपी खिताब जोकोविच ने अपना पहला एटीपी खिताब 18 साल की उम्र में जीता था। सर्बिया की ओर से जोकोविच एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं वहीं पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भी वह पहले सर्बियाई खिलाड़ी हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं जोकोविच जोकोविच सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ पहले जबकि नडाल 19 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जोकोविच 18 ग्रैंड स्लैम का एकल खिताब जीतकर तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच ने साल 2014 में मॉडल जेलेना से की थी शादी जोकोविच ने अपनी गर्लफ्रेंड जेलेना से साल 2014 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। जेलेना अपने पति नोवाक से एक साल बड़ी हैं। वह एक मॉडल हैं। जोकोविच के बेटे का नाम स्टीफन है जबकि बेटी का नाम तारा है। स्टीफन का जन्म सितंबर 2014 में हुआ था वहीं तारा का जन्म स्टीफन से तीन साल बाद साल 2017 में हुआ था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/346PazM
18 ग्रैंड स्लैम के मालिक हैं दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच, सर्बिया के लिए रच चुके हैं इतिहास
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 22, 2021
Rating:
No comments: