भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड-19 के चलते दादा का निधन

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी ओपनर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) के दादा का गुरुवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित थे। मुकुंद ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। 31 वर्षीय बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा कि वायरस ने उन्हें छीन लिया। अभिनव ने ट्वीट किया, ' बहुत दुख के साथ आप सबको बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 की वजह से मैंने अपने दादा टीके सुब्बाराव को खो दिया। वह 95 साल के थे। कोरोना से निधन होने से पहले उन्होंने अनुकरणीय रूटीन के साथ बहुत अनुशासित जीवन जीया। ओम शांति।' इससे एक दिन पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पिता को खो दिया। भुवी के पिता कैंसर से पीड़ित थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इंटरनैशनल डेब्यू तमिलनाडु में जन्में मुकुंद ने अपना इंटरनैशनल डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट मैच के जरिए किया। मुकुंद ने सात टेस्ट मैचों में कुल 320 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ उनके अंतिम टेस्ट मैच में रहा। गॉल में खेले गए उस टेस्ट में इस लेफ्ट हैंड बैट्समैन ने दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे। अभिनव मुकुंद ने घरेलू क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए अभिनव को आखिरी इंटरनैशनल मैच खेले हुए लगभग 4 साल हो गए। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। मुकुंद ने 145 फर्स्ट क्लास मैचोंम में 47.93 की औसत से 10, 000 से अधिक रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 300 रन बेस्ट स्कोर रहा तमिलनाडु के इस ओपनर ने साल 2008 में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 300 रन की पारी खेली थी जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wkBxJm
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड-19 के चलते दादा का निधन भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड-19 के चलते दादा का निधन Reviewed by Ajay Sharma on May 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.