45 की उम्र में युवाओं जैसी बल्लेबाजी, खेली 190 रन की तूफानी पारी, चौकों-छक्कों से जोड़े 150 रन

नई दिल्ली कहते हैं कि उम्र महज एक नंबर है। निश्चिततौर पर इसे सही साबित किया है 45 साल के क्रिकेटर डेरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने। स्टीवंस ने केंट के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में 190 रन की धमाकेदार पारी खेली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी स्टीवंस ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने ग्लेमोर्गन (Kent vs Glamorgan) की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भी चलता किया। स्टीवंस ने अपनी इस मैराथन पारी में 149 गेंदों पर 15 छक्के और 15 चौके लगाए। ग्लेमोर्गन ने केंटरबरी में सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉबिंसन और कॉक्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई केंट को ओपनर्स ओली रॉबिंसन और जॉर्डन कॉक्स ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई। अच्छी शुरुआत के बावजूद केंट की टीम ने अपने 7 विकेट महज 32 रन के भीतर गंवा दिए। स्टीवंस और कमिंस ने 9वें विकेट पर 166 रन जोड़े इसके बाद स्टीवंस और नेथन गिलेस्पी ने 36 रन की साझेदारी कर केंट का स्कोर 8 विकेट पर 128 रन तक पहुंचाया। मार्नस लाबुशेन की गेंद पर आउट होने से पहले स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। इस साझेदारी में मिगुएल ने सिर्फ एक रन बनाए। केंट ने पहली पारी में 307 रन बनाए स्टीवंस की बेहतरीन पारी के दम पर केंट ने खेल के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेमोर्गन ने 48 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। मैदान पर खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा। स्टीवंस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 36वां शतक लगाया डेरेन स्टीवंस ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 36वां शतक लगाया। उन्होंने 315 फर्स्ट क्लास मैचों में 15940 रन बनाए हैं। इस ऑलराउंडर ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से कुल 565 शिकार किए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hHZZQH
45 की उम्र में युवाओं जैसी बल्लेबाजी, खेली 190 रन की तूफानी पारी, चौकों-छक्कों से जोड़े 150 रन 45 की उम्र में युवाओं जैसी बल्लेबाजी, खेली 190 रन की तूफानी पारी, चौकों-छक्कों से जोड़े 150 रन Reviewed by Ajay Sharma on May 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.