रेकॉर्ड आज भी है कायम, अजहरुद्दीन ने बताई उस बल्ले की कहानी जिससे बने 800 से अधिक रन

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। अजहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर उस बल्ले की फोटो शेयर की जिससे उन्होंने रेकॉर्ड कायम किया था। वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कार्यरत टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने जनवरी 1985 में इस बल्ले से अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए थे। करियर के शुरू के 3 टेस्ट में लगातार तीन सेंचुरी जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। अजहर (Mohammad Azharuddin) ने ट्विटर पर बैट की फोटो कोलाज के रूप में पोस्ट किया है जिसमें वह टीम इंडिया की रेट्रो जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन ने इसका कैप्शन लिखा, ' इस बैट से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगाातर तीन शतक लगाए थे। उस सीजन मैंने इस बैट से 800 से अधिक रन बनाए थे। इस बैट को मेरे दादा ने चुना था।' एक फोटो में अजहर रेट्रो जर्सी पहने हाथ में बल्ले को लिए बड़े गौर से देख रहे हैं। अन्य दो फोटो में जर्सी और बैट को बड़े नजदीक से दिखाया गया है। यह बैट इसलिए खास है क्योंकि इसी से अजहरुद्दीन ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में टेस्ट डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाए अजहर ने पहली पारी में 322 गेंदों पर 110 रन बनाए थे। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में अजहर ने 105 रन बनाए थे। पहली पारी में वह 48 रन बनाकर आउट हुए थे। इस टेस्ट को इंग्लैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया था जिसमें हैदराबाद के बल्लेबाज अजहर ने 270 गेंदों पर 122 रन बनाकर रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। दूसरी पारी में उन्होंने महज 43 गेंदों पर 54 रन ठोके थे। यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। 99 टेस्ट में 22 शतक लगाए अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से कुल 6215 रन बनाए जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। 334 वनडे में अजहर ने 7 शतकों और 58 अर्धशतकों के साथ कुल 9378 रन बनाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hIZHt3
रेकॉर्ड आज भी है कायम, अजहरुद्दीन ने बताई उस बल्ले की कहानी जिससे बने 800 से अधिक रन रेकॉर्ड आज भी है कायम, अजहरुद्दीन ने बताई उस बल्ले की कहानी जिससे बने 800 से अधिक रन Reviewed by Ajay Sharma on May 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.