जब सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'सईद भाई इतना सीरियस होकर बोलिंग मत करो'

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन (Rest of the World XI) और एमसीसी (MCC) के बीच 2014 में एक मैच के दौरान अपनी दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया है। यह एक चैरिटी मैच था जिसमें क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम शामिल थे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन में जहां एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchirst), वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), केविन पीटरसन (Kevin Pietersen), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और शेन वॉर्न (Shane Warne) जैसे नाम थे। वहीं एमसीसी के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), ब्रायन लारा (Brian Lara) और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI पहले पहले बल्लेबाजी कर रहा था और सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने जल्दी-जल्दी चार विकेट ले लिए थे। ROW XI का स्कोर 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 68 रन था। अजमल (Ajmal) ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान सचिन तेंडुलकर उनके पास दौड़े आए और कहा कि मैच को इन्जॉय करें। उन्होंने कहा कि यह चैरिटी मैच है और अगर मैच लंबा चलेगा तो ज्यादा पैसा इकट्ठा होगा। अजमल ने कहा, 'यह एमसीसी का मैच था। यह फ्रैंडली मैच था। प्लेयर्स को मैदान में ज्यादा वक्त बिताना था चूंकि जितना लंबा वक्त वे मैदान पर बिताते उतना ज्यादा फंड जमा होता। जब मैच शुरू हुआ तो मैंने चार ओवरों में चार आउट कर दिए।' उन्होंने आगे कहा, 'तो, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) भागे हुए मेरे पास आए और कहा, 'सईद भाई, इस मैच को ज्यादा सीरियसली मत लो। यह चैरिटी मैच है। लोग यहां इन्जॉय करने आते हैं। वह खाएंगे, पीएंगे और मैच देखेंगे। मैच 6:30 से पहले खत्म नहीं होना चाहिए। आप तो इसे एक बजे ही निपटा दोगे।'' उन्होंने आगे कहा, 'तो मैं सचिन से कहा कि मैं तो सिर्फ पॉजिटिव होकर खेल रहा हूं। तो इस पर उनका जवाब था, 'मैं आपसे सहमत हूं लेकिन यह चैरिटी मैच है। फंड जमा करना है। तो मैच को इन्जॉय करो और मजा करो और हां क्रिकेट भी अच्छे से खेलो।'' इस मैच की बात करें तो युवराज सिंह के 132 रन की पारी की मदद से रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन ने 7 विकेट पर 293 का स्कोर बनाया था। इसके बाद आरोन फिंच ने 181 रन की पारी की मदद से एमसीसी ने 45.5 ओवर में 7 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3udtKeT
जब सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'सईद भाई इतना सीरियस होकर बोलिंग मत करो' जब सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'सईद भाई इतना सीरियस होकर बोलिंग मत करो' Reviewed by Ajay Sharma on May 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.