नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल में अपेंडिक्स की सर्जरी कराई है। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की अगुआई करने वाले राहुल को इसकी वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद राहुल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जिसके बाद टेस्ट रिपोर्ट में एपेंडिसाइटिस की परेशानी सामने आई, जिसे दूर करने के लिए सर्जरी की गई। राहुल को यह समस्या दिल्ली के खिलाफ मैच से ऐन वक्त पहले शुरू हुई थी जिसके बाद वह उस मैच में नहीं खेल सके थे। राहुल ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेल्थ अपडेट देते हुए एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह डॉग्स के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कैप्शन लिखा, ' हीलिंग।' मौजूदा आईपीएल के 7 मैचों में राहुल 331 रन बनाए केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए (Punjab Kings) IPL के 7 मैचों में कुल 331 रन बनाए। राहुल ने इस दौरान चार अर्धशतक लगाए। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाए थे। आईपीएल 2021 को किया गया निलंबित कड़े बायो बबल में कोविड-19 के मामले में बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। इस सीजन आईपीएल के कुल 29 मुकाबले खेले गए जबकि 31 मुकाबले खेला जाना बाकी है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3tMlO3S
सर्जरी के बाद रिकवर हो रहे हैं बल्लेबाज केएल राहुल, डॉग्स के साथ फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 13, 2021
Rating:
No comments: