नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुष टीम के साथ ब्रिटेन का दौरा करेगी, जहां उसे ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। महिलाओं को ब्रिस्टल के बजाय पुरुष टीम के साथ साउथैम्पटन में ही कड़े आइसोलेशन में रहना होगा। टेस्ट मैच के बाद तीन वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस समय पुरुष और महिला टीम मुंबई में क्वारंटीन है। महिला टीम काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर 16 से 19 जून तक टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमें 2 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। क्वारंटीन खत्म करने के बाद भारतीय महिला टी20 टीम की ने इंस्टग्राम पर सवाल जवाब का सेशन आयोजित किया था। उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, जिनमें निजी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के सवाल शामिल थे। इस दौरान फैंस ने हरमनप्रीत से एक शब्द में भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को बयां करने के लिए कहा गया। 32 वर्षीय हरमनप्रीत ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 'एनर्जी' से संबोधित किया। हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को बताया 'गिफ्टेड' कोहली को क्रिकेट फील्ड पर हमेशा आक्रामक और एनर्जेटिक देखा जाता है। हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 'लीजेंड' वहीं रोहित शर्मा और मिताली राज को क्रमश: 'गिफ्टेड' और 'अनुभवी' बताया। सात साल के बाद महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी सात साल के अंतराल के बाद महिला टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी, इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था, 'मुझे यह अभी से पसंद आ रही हैं और आपको?' हरनमप्रीत की जर्सी पर नंबर 7 लिखा हुआ दिखाई दिया था। पुरुष टीम में 7 नंबर की जर्सी महेंद्र सिंह धोनी पहनते थे। मिताली होंगी टेस्ट और वनडे की कप्तान इंग्लैंड दौरे पर मिताल राज टेस्ट और वनडे टीम की अगुआई करेंगी वहीं हरमनप्रीत कौर टी20 टीम की कप्तान होंगी। भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34u3jHz
इस महिला क्रिकेटर की जुबानी सुनिए विराट, धोनी, रोहित किस खिलाड़ी पर कौन सा नाम फिट
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 30, 2021
Rating:
No comments: