नई दिल्ली (हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में महिला क्रिकेट टीम के कोच के पद से हटाए गए डब्ल्यूवी रमन का समर्थन किया है। पूर्व कप्तान ने कहा है कि डब्ल्यूवी रमन के पास काफी 'अनुभव' और 'तेज दिमाग' है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का संकेत भी दिया कि रमन को हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पिछले सप्ताह एक हैरानी भरे फैसले के तहत पूर्व ऑफ-स्पिनर रमेश पवार को रमन के स्थान पर भारतीय महिला टीम का कोच बना दिया गया। पवार 2018 तक भारतीय महिला टीम के कोच थे। इसके बाद मिताली राज के साथ 2018 के टी20 वर्ल्ड में उनके विवाद के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। रमन ने वर्ल्ड कप के बीच ही कमान संभाली थी और टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गए थे। अजहरुद्दीन भारतीय टीम में रमन के कप्तान रहे हैं और इसके साथ ही दोनों साउथ जोन में भी एक साथ खेले हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'डब्ल्यूवी रमन की खेल की समझ और कोचिंग स्किल कई लोगों के लिए काफी मददगार हो सकती है। बहुत कम लोगों के पास क्रिकेट की इतनी गहरी समझ होती है। उनके पास कई साल का अनुभव है। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगा और उनसे फायदा लेना चाहेगा।' रमन को भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच में शुमार किया जाता है। उन्हें इस तरह हटाए जाने के बाद बीसीसीआई और उसकी कई बॉडीज पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। रमन ने भी एक ट्वीट के जरिए अजहरुद्दीन का शुक्रिया अदा करने में देरी नहीं की। बाएं हाथ के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का संबंध तमिलनाडु से है। उन्होंने 1988 से 1997 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट और 27 वनडे इंटरनैशनल खेले। रिटायरमेंट के बाद से वह भारत के जाने-माने कोच बन गए हैं। 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता तब वह टीम के बल्लेबाजी कोच थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fphqCP
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की रमन की तारीफ, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 17, 2021
Rating:
No comments: