राहुल द्रविड़ हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं: प्रियम गर्ग

नई दिल्ली भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग () ने अपने खेल को संवारने में राहुल द्रविड़ () की भूमिका की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि कैसे द्रविड़ (Dravid) की कोचिंग ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में संवरने का मौका दिया। गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल (U19 World Cup) तक पहुंची थी। उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व अंडर-19 और इंडिया-ए कोच ने यह सोच विकसित करने में मदद की आखिर उनके लिए क्या सही और क्या गलत है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा गर्ग ने कहा, 'बेशक उनकी सलाह ने हमेशा मेरी बहुत मदद की। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और साथ ही बहुत अच्छे इनसान भी हैं। वह हमेशा आपकी मदद करते हैं, चाहे आप मैदान पर हों या उससे बाहर। वह आपको हमेशा आपको बताते रहते हैं कि आपके लिए क्या सही है।' उन्होंने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में कहा, 'जब मैं उनके साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका गया तो उन्होंने अपना अनुभव मेरे साथ साझा किया। इससे मुझे काफी मदद मिली। उन्होंने मुझे समझाया कि वहां की परिस्थितियों का सामना कैसे करना है। इन विकेटों पर किस तरह की बल्लेबाजी करनी है। गेंदबाजों को कैसे खेलना है। इसके अलावा कई अन्य चुनौतियों के बारे में उन्होंने मुझे समझाया। इसने मुझे उन विकेटों पर बल्लेबाजी करने में काफी मदद की।' गर्ग ने युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया। कार्तिक भी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। गर्ग ने कहा, 'बीते करीब दो साल से मैं और कार्तिक काफी साथ खेल रहे हैं। हमारे अंडर-19 के कोच अब भी हमारे संपर्क में हैं। हम एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। हम सबको पता है कार्तिक त्यागी में कितनी क्षमता है।' उन्होंने आगे कहा, 'वह बहुत मेहनती क्रिकेटर हैं। मैं पिछले 6-7 साल से उन्हें देख रहा हूं और वह अपने करियर को लेकर काफी फोकस हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fCHtbh
राहुल द्रविड़ हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं: प्रियम गर्ग राहुल द्रविड़ हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते रहते हैं: प्रियम गर्ग Reviewed by Ajay Sharma on May 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.