टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री बोले-मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत कायम है। आईसीसी की सालाना अपडेट में टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज है वहीं न्यूजीलैंड की टीम चोटी के और करीब पहुंच गई है। वह भारत से सिर्फ एक अंक पीछे है। आईसीसी ने गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की। भारत ने एक रेटिंग पॉइंट हासिल की है। इससे उसके कुल 121 अंक हो गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड ने अपने खाते में दो अंक जोड़े हैं। अब उसके 120 अंक हैं। ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग से भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में एक नया आयाम जुड़ जाएगा। यह मैच अगले महीने 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड (Ravi Shastri) ने टीम को बधाई दी है। शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ' इस भारतीय टीम ने नंबर वन टीम बनने के लिए मजबूत संकल्प और अटूट समर्पण दिखाया है। बीच में नियम बदले लेकिन टीम इंडिया ने हर बाधा को पार किया। मेरे खिलाड़ियों ने मुश्किल घड़ी में मुश्किल समय में अच्छी क्रिकेट खेली। मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है।' 18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उसे 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eMor1K
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री बोले-मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री बोले-मुझे बिंदास खिलाड़ियों के इस ग्रुप पर गर्व है Reviewed by Ajay Sharma on May 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.