VIDEO : हार्दिक पंड्या की अब पापा वाली ड्यूटी शुरू, बेटे अगस्त्य को सीखा रहे चलना

नई दिल्ली आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए टलने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस समय अपने घर पर पत्नी नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। हार्दिक (Hardik Pandya) और नताशा (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। नताशा ने हाल में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो अपलोड की है जिसमें हार्दिक और वह अपने 9 महीने के बेटे अगस्त्य (Agastya) को चलना सीखा रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हार्दिक ने अगस्त्य को पकड़ा हुआ है और नताशा अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित कर रही हैं। अगस्त्य पहला कदम उठाने में सफल रहते हैं। पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हार्दिक हार्दिक इस समय पीठ में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुसार वह 'गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं' हैं। साल 2018 में हार्दिक ने खेला था अपना अंतिम टेस्ट पंड्या ने पिछला टेस्ट 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था। वह 2019 से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दौरान भी उनके कंधे में हल्की चोट लगी थी। इंग्लैंड दौरे पर 6 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया भारत को इंग्लैंड दौरे पर छह टेस्ट खेलने हैं जिसकी शुरुआत 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) के साथ होगी। कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान से निपटने के लिए शीर्ष टीमों में अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने स्पष्ट नीति बनाई है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3w4ZynC
VIDEO : हार्दिक पंड्या की अब पापा वाली ड्यूटी शुरू, बेटे अगस्त्य को सीखा रहे चलना VIDEO : हार्दिक पंड्या की अब पापा वाली ड्यूटी शुरू, बेटे अगस्त्य को सीखा रहे चलना Reviewed by Ajay Sharma on May 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.