आज ही के दिन वेस्टइंडीज के सिर सजा था वर्ल्ड कप का ताज, खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को 17 रन से दी मात

नई दिल्ली क्रिकेट इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन (21 जून 1975) दुनिया को पहला वनडे विश्व चैंपियन मिला था। क्लाइव लॉयड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उस समय वनडे फॉर्मेट में 50 के बजाय 60 ओवर निर्धारित थे। सर क्लाइव लॉयड की कप्तानी में विंडीज टीम ने इतिहास रचा और पहली वर्ल्ड कप ट्रोफी अपने नाम की। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। कंगारू टीम ने 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय 8 विकेट पर 233 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर मैक्स वॉकर रन आउट हुए और स्कोर 9 विकेट पर 233 रन हो गया। इसके बाद जेफ थॉम्पसन ने धीरे-धीरे पारी को बढ़ाया लेकिन 274 के टीम स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए और विंडीज टीम को जश्न मनाने का मौका मिल गया। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे। ऐसा रहा फाइनल का रोमांच क्रिकेट के मक्का यानी ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विंडीज टीम ने क्लाइव लॉयड (102) की शतकीय पारी की बदौलत 60 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। तब वनडे मैच में हर टीम के लिए 60 ओवर निर्धारित थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान इयान चैपल (62) और ओपनर ऐलन टर्नर (40) की बदौलत शुरुआत तो अच्छी की लेकिन टीम 58.4 ओवर में 274 रन पर ऑलआउट हो गई। पेसर कीथ बॉयस ने 4 विकेट झटके। केवल 5 रन बना पाए थे विव रिचर्ड्स टीम की जीत में कई बार अहम योगदान देने वाले दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स फाइनल में केवल 5 रन बना पाए थे। उन्हें गिलमॉर ने बोल्ड कर दिया लेकिन क्लाइव लॉयड ने धाकड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहन कनहाई ने 55 रन की शानदार पारी खेली। गिलमॉर का 'पंच' ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अच्छी रही और पेसर गैरी गिलमॉर ने कुल 5 विकेट झटके। उनके अलावा ज्योफ थॉम्पसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। दिलचस्प है कि गिलमॉर ने अपने करियर में 5 ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 5 बार चैंपियन वर्ल्ड कप के अब तक 12 एडिशन आयोजित हो चुके हैं जिसमें सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। कंगारुओं ने 5 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है वहीं भारत और विंडीज की टीमें दो दो बार चैंपियन बनी हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड एक समान एक बार इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने में सफल रहे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3zDT5ma
आज ही के दिन वेस्टइंडीज के सिर सजा था वर्ल्ड कप का ताज, खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को 17 रन से दी मात आज ही के दिन वेस्टइंडीज के सिर सजा था वर्ल्ड कप का ताज, खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को 17 रन से दी मात Reviewed by Ajay Sharma on June 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.