नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बीते कुछ अर्से से सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह पुराने मैचों की यादें ताजा करते रहते हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ऐसा ही पोस्ट साझा किया। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा की। भारत ने 1999 के वर्ल्ड कप के इस मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था। उन्होंने इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन दिया और साथ ही एक सवाल भी पूछा। अजहर ने लिखा, 'वर्ल्ड कप 99 का यह मैच 30 मई को खेला गया था। हमने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। हमने बहुत मुश्किल परिस्थिति में यह मैच खेला था। हमारे गेंदबाजों ने बादल भरे माहौल का पूरा फायदा उठाया।' अजहर ने इसके बाद सवाल पूछा- 'क्या आपको याद है कि मैन ऑफ द मैच कौन था?' फैंस ने भी इस सवाल का जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने बताया कि सौरभ गांगुली को इस मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गांगुली भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक बने। वह अजहरुद्दीन के बाद भारतीय टीम के कप्तान बने। गांगुली ने इस मैच में पहले 40 रन बनाए और उसके बाद 27 रन देकर तीन विकेट लिए। यह मैच 30 मई 1999 को एजबेस्टन में खेला गया था। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। राहुल द्रविड़ ने 52 और अजय जड़ेजा ने 39 रन का योगदान दिया। भारत ने 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने मैच 63 रन से जीता। इंग्लैंड की पूरी टीम 169 रन पर ऑल आउट हो गई थी। गांगुली भारत के लिए सबसे कामयाब बोलर रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं अनिल कुंबले ने 10 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। और जवागल श्रीनाथ ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। दुर्भाग्य से भारतीय टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। वह सुपर सिक्स से बाहर हो गई थी। हालांकि 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TAgYup
अजहरुद्दीन ने शेयर की 1999 वर्ल्ड कप की तस्वीर, पूछा बताओ कौन था मैन ऑफ द मैच?
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 01, 2021
Rating:
No comments: