नई दिल्ली श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) 21 सदी के सबसे महान गेंदबाज चुने गए हैं। मुरलीधरन ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) , डेल स्टेन (Dale Steyn ) और ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को पीछे छोड़ा। खेल प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से 50 सदस्यीय जूरी ने इसका चुनाव किया। इससे पहले इसी ज्यूरी के अधिकतर सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंडुलकर को टेस्ट में 21 सदी का सबसे महान बल्लेबाज चुना था। मुरलीधरन के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक विकेट हैं। उन्होंने 133 टेस्ट में सबसे अधिक 800 विकेट चटकाए हैं। मुरलीधरन ऐसा करने वाले पहले और अब तक के आखिरी गेंदबाज हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के मुताबिक मुरलीधरन की गेंदबाजी का सामना करते समय बल्लेबाजों के आंखों में डर देखी जा सकती थी। 'मेरे लिए मुथैया मुरलीधरन 21 सदी के सबसे महान गेंदबाज होंगे' लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, ' मुझे इन सभी के खिलाफ खेलने का मौका मिला। स्टेन वो गेंदबाज हैं जो बॉल को स्विंग कराते हैं। केवल कंवेंशनल स्विंग नहीं बल्कि रिवर्स स्विंग भी। शेन वॉर्न की मैदान पर उपस्थिति अविश्वसनीय थी। मेरे लिए मुथैया मुरलीधरन 21 सदी के सबसे महान गेंदबाज होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसे गेंदबाज थे जो विश्व के किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकते थे। केवल श्रीलंका या उपमहाद्वीप कंडीशन में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से लेकर वर्ल्ड के किसी भी हिस्से में।' 'मुझे लगा कि इस लिस्ट में अनिल कुंबले होंगे' दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) की तारीफ की। बांगड़ ने कहा, ' मुझे लगा कि इस लिस्ट में अनिल कुंबले होंगे। क्योंकि उन्होंने कई मैच इंडिया को जीताए। उनके नाम टेस्ट में 619 विकेट दर्ज है। उनके पास शेन वॉर्न और मुरलीधरन की तरह कोई वैरिएशन नहीं था बावजूद इसके भारत और अनिल के लिए बड़ी उपलब्धि रही।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iZm0uW
वॉर्न और मैक्ग्रा को पीछे छोड़ मुथैया मुरलीधरन बने 21 सदी के सबसे महान गेंदबाज
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 22, 2021
Rating:
No comments: