वर्ल्ड चैंपियनशिप बहुत बड़ा मुकाबला, फाइनल को लेकर कोच शास्त्री ने दी यह सलाह

मुंबई भारत को लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब का फैसला बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरीज से होना चाहिए था। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि दुनियाभर में दो साल की मेहनत का नतीजा एक मैच से निकालना सही नहीं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल 18 जून से साउथम्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके लिए 2 जून को रवाना हो गई। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वह समझते हैं कि कैलेंडर बिजी है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इसे तीन-टेस्ट मैचों की सीरीज से तय किया जाएगा। बुधवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री ने कहा, 'सही मायनो में, लंबे वक्त के लिए, अगर वह टेस्ट चैंपियनशिप के साथ बने रहना चाहते हैं, तो बेस्ट-ऑफ-थ्री फाइनल ही सही रहेगा। यह दुनियाभर में ढाई साल की मेहनत का नतीजा है। इसके साथ अगर आगे बढ़ना है तो बेस्ट-ऑफ-थ्री फाइनल ही सही रहेगा। लेकिन हमें इसे जितना जल्दी हो सके खत्म करना होगा क्योंकि कार्यक्रम दोबारा शुरू भी करना होता है।' शास्त्री ने हालांकि इसे 'सबसे बड़ा मैच' करार दिया। उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप इसे देखें और खेल का पैमाना देखें तो यह सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। अगर आप इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला भले ही नहीं कहें तो भी फिलहाल यह सबसे बड़ा है। यह क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। यह आपको पूरी तरह परखता है। यह तीन दिन या तीन महीने की बात नहीं है। यह दो साल की बात है। इसमें टीमें दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। और आखिर में खुद को फाइनल में खेलने का हकदार बनाया है। तो यह वाकई बड़ा इवेंट है।' कप्तान विराट कोहली ने भी कोच की बात से सहमति जताई। उन्होंने कहा, 'यह वाकई अहम मुकाबला है। खास तौर पर तब जब यह अपनी तरह का पहला ऐसा मैच है।' कोहली ने आगे कहा, 'यह क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। हम सब टेस्ट क्रिकेट खेलने में गर्व महसूस करते हैं और जिस तरह से एक टीम के तौर पर हमने तरक्की की है वह इस बात का प्रमाण है कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए कितनी महत्ता रखता है।' कोहली ने आगे कहा, 'हम सबके लिए जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं यह सिर्फ चैंपियनशिप के दौरान की ही नहीं बल्कि पिछले पांच-छह साल की मेहनत का नतीजा है। जब से हमने मेहनत की और टीम को तैयार करना शुरू की। हम फाइनल में खेलने को लेकर बहुत-बहुत खुश हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3vO45uP
वर्ल्ड चैंपियनशिप बहुत बड़ा मुकाबला, फाइनल को लेकर कोच शास्त्री ने दी यह सलाह वर्ल्ड चैंपियनशिप बहुत बड़ा मुकाबला, फाइनल को लेकर कोच शास्त्री ने दी यह सलाह Reviewed by Ajay Sharma on June 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.