नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम (Tom Latham) को स्लेज करते हुए नजर आए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। कोहली का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह घटना डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के तीसरे दिन यानी रविवार की है। लैथम को जब पेसर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब कोहली ने कहा, ' उसे कुछ पता नहीं चल रहा है जेस (जसप्रीत बुमराह) , तुम उसके ऊपर हावी हो, वह गेंद को नहीं छू पा रहा है, तुम उसे वहां पर (आगे की ओर गेंद करके) भी पकड़ सकते हो।' कोहली की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। तीसरे दिन भांगड़ा करते नजर आए कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कोहली फैंस को चीयर करने के लिए भांगड़ा करते नजर आए। पूरा वाकया रविवार यानी खेल के तीसरे दिन का है, जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। पारी के 9वें ओवर में मचा यह धमाल देख फैंस खुश हो गए। जब स्लिप में खड़े कोहली ने नीरस चल रहे मैच में जान फूंकने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर कोहली के डांस मूव्य इंटरनेट पर जबरदस्त अंदाज में वायरल हो रहे हैं। न सिर्फ प्रशंसक बल्कि विकेट के लिए तरस रहे भारतीय खिलाड़ियों में भी इससे जोश आया होगा। भारत ने पहली पारी में बनाए 217 रन जहां तक मैच की बात है तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारतीय टीम ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रन की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए। न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 101 रन बना चुकी है जवाब में न्यूजीलैंड टीम दो विकेट पर 101 रन बना चुकी है। पिछले चार दिनों में अब तक 141.1 ओवर का खेल संभव हो पाया है। दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3zNKDka
स्टंप ने पकड़ ली बात, न्यूजीलैंड के ओपनर लैथम को देखिए कैसे 'चिढ़ा' रहे थे विराट
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 21, 2021
Rating:
No comments: