नई दिल्ली आईसीसी (WTC FINAL) के तीसरे दिन जहां एक ओर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) छाए रहे वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। 6 फुट 8 इंच लंबे कद के जेमीसन ने पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर जब भारतीय पेसर्स की गेंदें स्विंग नहीं हो रही थी तब लोगों को स्विंग (Bhuvneshwar Kumar) की याद आने लगी। सोशल मीडिया पर लोगों ने भुवी को टीम से बाहर रखने पर सवाल उठाने लगे। भुवनेश्वर कुमार को डब्ल्यूटीसी फाइनल (IND vs NZ WTC Final 2021) और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई 20 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। तीसरे दिन जब कीवी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस रहे थे उस समय ट्विटर पर 'भुवी' ट्रेंड करने लगे। भारत की पहली पारी 217 पर ढेर हो गई। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनर्स टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इस साझेदारी को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। अश्विन ने लैथम को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। शुरुआती विकेट नहीं दिला सके भारतीय गेंदबाज भारत को पहला विकेट न्यूजीलैंड की पारी के 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिला। लैथम ने 104 गेंदों पर 3 चौके जड़े। भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में तीन पेसर्स खिलाए हैं। इनमें से कोई भी गेंदबाज टीम इंडिया को शुरुआती विकेट नहीं दिला सका। भुवी गेंद को हवा में मूव करा सकते हैं सोशल मीडिया पर अधिकतर फैंस ने इशांत, बुमराह और शमी को लेकर सवाल उठाए जो सीम बॉलर हैं। इंग्लैंड में जिस तरह की परिस्थितियां है उसमें भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग गेंदबाज की जरूरत है जो हवा में गेंद को मूव कराने की काबिलियत रखते हैं। भुवी का इंग्लैंड में रेकॉर्ड शानदार भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों में कुल 19 विकेट चटकाए हैं। यह कारनामा उन्होंने 2014 के सीरीज में किया था। उन्होंने इस दौरान दो बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। भुवी ने उस सीरीज में बल्ले से भी योगदान दिया था। उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35GMDNn
साउथम्प्टन में विकेट के लिए तरसे भारतीय बोलर्स...लोगों ने पूछा-भुवी को क्यों नहीं खिलाया?
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 20, 2021
Rating:
No comments: