साउथम्पटन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल के रोमांच को भी बारिश ने कम कर दिया। दूसरे दिन करीब 65 ओवर का ही खेल हो पाया। भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था। दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान विराट कोहली के साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर थे। कोहली पूरी तरह कंट्रोल में नजर आ रहे हैं। बल्ले से भी और स्वभाव से भी। हालांकि दिन के खेल के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिससे कोहली थोड़े हैरान और परेशान नजर आए। कोहली अंपायर के फैसले पर हैरान थे। हालांकि भारतीय टीम के नजरिये से सब कुछ ठीक रहा लेकिन कोहली आखिर समझ नहीं पाए कि सारा मामला क्या है। क्या हुआ था भारतीय पारी के 41वें ओवर में पेसर ट्रेंट बोल्ट की गेंद लेग साइड के बाहर थी। कोहली ने उस पर फ्लिक करने की कोशिश की। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई। बोल्ट ने जोरदार अपील कर दी। वह पूरी तरह आश्वस्त थे कि कोहली ने गेंद को हिट किया है। बोल्ट कप्तान केन विलियमसन को मनाने में जुट गए कि गेंद ने बल्ले को छुआ है। हालांकि विलियमसन के किसी फैसले पर पहुंचने से पहले ही DRS लेने के लिए निर्धारित 15 सेकंड का वक्त समाप्त हो गया। मगर तभी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने स्क्वैयर लेग पर खड़े अपने सहयोगी माइकल गॉफ से सलाह मशवरा कर रिव्यू ले लिया। और अंपायर्स रीव्यू लेने का इशारा किया। कोहली को समझ नहीं आया कि आखिर मसला क्या है। लेकिन अंपायर्स रीव्यू से यही अर्थ निकाला गया कि शायद इलिंगवर्थ को यही लगता था कि शायद गेंद ने कोहली के बल्ले को छुआ है और वह यह देखना चाहते थे कि कैच सही तरीके से किया गया है नहीं। हालांकि रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले गेंद से बहुत दूर थी। नियमों के अनुसार, ऑन-फील्ड अंपायर कैच के बारे में संदेह होने पर ही थर्ड अंपायर से पूछ सकते हैं। हालांकि, वॉटलिंग ने गेंद को साफ पकड़ा था। क्या कहता है नियम ICC का नियम 2.2.3 इस बारे में स्थिति स्पष्ट करता है। इसके अनुसार तीसरे अंपायर को यह तय करना होता है कि क्या बल्लेबाज को कैच किया गया है, क्या गेंद कैच होने से पहले जमीन को छू गई है। हालांकि जब फैसले को रीव्यू किया गया हो तो तब तीसरे अंपायर का दायित्व बढ़ जाता है। इसमें उसे यह भी देखना होता है कि क्या गेंद नो-बॉल तो नहीं है। इसमें गेंदबाजी ऐक्शन और पैर का क्रीज से आगे निकलना शामिल है। इसके बाद अंपायर यह तय करता है कि क्या गेंद बल्ले से लगी है। अगर अंपायर यह तय पाता है कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है तो वह गेंदबाजी छोर के अंपायर को यह सिग्नल देता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है और अगर गेंद अनफेयर है तो वह अंपायर को नो-बॉल देने को कहता है। पूरे प्रकरण के बाद भी कोहली अंपायर से यही पूछ रहे थे कि आखिर पूरा मसला क्या है। क्योंकि वह जानते थे कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3zEVUU4
WTC Final: विराट कोहली का गुस्सा और सवाल, अंपायर्स की 'चूक'- क्या कहता है खेल का नियम
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 19, 2021
Rating:
No comments: