WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम के लिए क्यों परेशानी खड़ी कर सकता है आक्रामक कोहली का यह ठहराव

नई दिल्ली विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाज हैं। वह गेंदबाज को खुद पर हावी नहीं होने देते। वह नैचरल स्ट्रोक प्लेयर हैं और खुलकर खेलने में यकीन रखते हैं। रन बनाने का हुनर जानते हैं। लेकिन सिर्फ यही खूबियां उन्हें दुनिया का चोटी का बल्लेबाज नहीं बनातीं। फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और तमाम ऐसी बातें हैं जो विराट को बाकी खिलाड़ियों से अलग करती हैं। उनमें से एक है परिस्थिति को समझना और जरूरत पड़ने पर उसके हिसाब से ढलना। गेंदबाजों के लिए मुफीद माहौल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन साउथम्पटन में कोहली की यही खूबी सबसे ज्यादा निखरकर आई। आसमान में बादल थे। हवा में ठंडक। और पिच पर नमी। यानी कुल मिलाकर तेज और सीम गेंदबाजी के लिए परफेक्ट माहौल। ऊपर से न्यूजीलैंड की टीम में एक-दो नहीं बल्कि चार-चार पेसर। और ऊपर से टॉस जीतकर न्यूजीलैंड का पहले गेंदबाजी करने का फैसला। यानी इस दौड़ में कीवी टीम पहले ही आगे खड़ी नजर आने लगी। पर जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया उससे दिन का खेल खत्म होते होते विशेषज्ञों की राय बदली नजर आने लगी। शर्मा और गिल की संयमित पारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड में ओपनिंग कर रहे थे। क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि इंग्लैंड में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल काम खेल के शुरुआती दिन (यहां पहले दिन खेल ही नहीं हुआ) सलामी बल्लेबाजी करना है। और ऊपर से जब हालात गेंदबाजी के मुफीद हों तो बल्लेबाज के लिए मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। लेकिन रोहित और गिल ने हालात को अच्छे से संभाला। उन्होंने शुरुआत में गेंदें छोड़ीं और खुद को सेट किया। नियंत्रण रखा। और साथ ही कमजोर गेंदों पर स्ट्रोक बनाने के अवसर भी नहीं चूके। शुरुआती वक्त, जो सबसे बड़ी चुनौती होता है, उसे निकाला। स्कोरबोर्ड पर रन जरूरी पुजारा अपने ही अंदाज में खेलते रहे लेकिन पारी को बड़ा नहीं कर पाए। पर जिस पारी ने सभी को तारीफ के लिए मजबूर कर दिया वह विराट कोहली थे। कोहली ने 44 रन बनाए हैं। गेंदें खेली हैं 124 यानी करीब 21 ओवर। पर उनकी बल्लेबाजी में थकाने वाला नहीं, संभालने वाला ठहराव नजर आ रहा है। वह गैर-जरूरी शॉट नहीं खेल रहे हैं। उनकी निगाह बड़े स्कोर की तरफ है। वह जानते हैं कि स्कोरबोर्ड का प्रेशर किसी भी चैंपियन टीम को दबाव में ला सकता है। कीवी टीम में स्पिनर नहीं होने से वॉर्न हैरान महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने ट्वीट कर कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने कोई स्पिनर नहीं खिलाया है और यह काफी गलत फैसला है। अगर भारत ने इस विकेट पर 275-300 रन बना लिए और मौसम ने खलल नहीं डाला तो न्यूजीलैंड के लिए कोई मौका नहीं। वॉर्न मानते हैं कि यह विकेट टर्न होगा। और अगर वॉर्न की बात सच साबित होती है तो स्कोरबोर्ड पर रन के साथ दो स्पिनर्स तुरुप का पत्ता साबित हो जाएंगे। कोहली कर रहे टेस्ट बैटिंग कोहली में संयम, धैर्य और एकाग्रता जैसे टेस्ट बल्लेबाजी के सभी विशेषण नजर आ रहे हैं जो इन हालात में जरूरी हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर कॉमेंट्री के दौरान कोहली के फुटवर्क में सकारात्मक बदलाव देखते हैं। वह बताते हैं कि कोहली का फ्रंट फुट सीधा है जो उन्हें अंदर आती गेंद पर अधिक काबू देता है। उन्हें कोहली के स्टांस में भी परिवर्तन नजर आता है जो इंग्लैंड के हालात में उन्हें गेंद की लाइन को समझने में मदद कर रहा है। आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के आंकड़े बताते हैं कि कोहली ने अपने 44 में से 25 रन कवर और बैकवर्ड पॉइंट पर खेले हैं। यानी वह बाहर जाती गेंद को अच्छे से समझ रहे हैं और उसे नियंत्रण के साथ खेल रहे हैं। नियंत्रण में हैं कप्तान कीवी गेंदबाज कोहली को लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर ललचा रहे हैं। अतीत में कोहली इस पर फंस चुके हैं। लेकिन यहां वह उन गेदों का पीछा नहीं कर रहे। वह उन्हें जाने दे रहे हैं। मैच के दौरान शो में वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज पूरी आत्मविश्वास के साथ ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ रहा है तो यानी खेल उसके नियंत्रण में है। आंकड़े दिखा रहे थे कि कोहली 90 फीसदी से अधिक गेंदों को खेलते समय पूरी तरह नियंत्रण में थे। ... तो कीवी टीम के लिए होगी मुश्किल विराट की बल्लेबाजी दिखाती है कि जरूरत पड़ने पर वह शांत होकर खेल सकते हैं। पहले पुजारा और फिर रहाणे के साथ मिलकर उन्होंने भारत के लिए एक बड़े स्कोर का आधार रखा है। अपनी पारी को बचाने और बनाने में उन्होंने काफी मेहनत की है। कोहली अगर तीसरे दिन के खेल में भी यही जिजीविषा बनाए रखते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका बल्ला इतिहास रचने में मददगार हो सकता है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gGMrnV
WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम के लिए क्यों परेशानी खड़ी कर सकता है आक्रामक कोहली का यह ठहराव WTC Final: न्यूजीलैंड की टीम के लिए क्यों परेशानी खड़ी कर सकता है आक्रामक कोहली का यह ठहराव Reviewed by Ajay Sharma on June 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.