अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बदल दी मेसी की तकदीर, सिर्फ 38 दिन में बन गए हीरो

रियो डि जनेरियो2007, 2015 और 2016... इन तीनों वर्षों में दो कॉमन बात है। वह यह कि अर्जेंटीना लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के रहते कोपा अमेरिका के खिताबी () मुकाबले तक पहुंचा, लेकिन जीत नहीं सका। दूसरा यह कि इन सभी फाइनल्स में एमिलियानो मार्टिनेज () नहीं थे। मार्टिनेज... जी हां, यह वही गोलकीपर हैं, जिसने लियोनेल मेसी की तकदीर बदल दी। गोलपोस्ट की वो दीवार, जिसे नेमार ही क्या, पूरी ब्राजील टीम भेद नहीं पाई और अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। मार्टिनेज को गोल्डन ग्लोव अवॉर्ड मिला। 4 पेनल्टी, 4 गोल बचाए, यूं बदली मेसी की तकदीरमेसी की कप्तानी में मार्टिनेज ने अर्जेंटीना की जीत की कहानी लिखी और डेब्यू के महज 38 दिन के अंदर ही वह सुपर स्टार बन गए। उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन ग्लोव अवॉर्ड दिया गया। वह यह पुरस्कार जीतने वाले अर्जेंटीना के पहले गोलकीपर बने। गोलकीपिंग की दुनिया के इस नए मॉन्स्टर ने टूर्नामेंट में 4 पेनल्टी बचाए, जिसमें से 3 तो कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल के थे। इसके अलावा 4 गोल बचाए, जिसमें से एक फाइनल का शामिल है। यहां थोड़ा भी चूक अर्जेंटीना के खिताबी सपने को चूर-चूर कर सकती थी। इतिहास में दर्ज होंगे ये 38 दिनमार्टिनेज इंटरनैशनल फुटबॉल की दुनिया में बहुत पुराना नाम नहीं है। महज 38 दिन पहले ही तो उन्होंने अर्जेंटीना के लिए इंटरनैशनल डेब्यू किया था। मार्टिनेज ने 3 जून, 2021 को चिली के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफिकेशन मैच में पहली बार अर्जेंटीना की जर्सी पहनी थी। इसके बाद जो उन्होंने गोलपोस्ट के आगे मुस्तैदी दिखाई है, दुनिया देखते रह गई। खासकर कोलंबिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट के बाद तो वह हीरो बन गए। नेमार भी नहीं भेद सके किलाअर्जेंटीना ने 1993 से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म किया। टूर्नामेंट में ब्राजील के खिलाफ मारियो (22 वें मिनट में विनिंग गोल) द्वारा लगाया गया गोल सिर्फ तीसरा गोल था। दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर और मेसी के पूर्व साथी नेमार के पास मैच में गोल मौका था। उन्होंने खूबसूरत ड्रिबल और पास का नजारा पेश करके ब्राजील को बराबरी दिलाने की कोशिश भी की, लेकिन मेजबान टीम के स्ट्राइकर अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को बामुश्किल परेशान कर पाए। रोचक बात यह है कोच टिटे की ब्राजील टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले पांच मुकाबले जीते थे और सभी में गोल दागे थे। 15वां खिताब, उरुग्वे का रेकॉर्ड बराबरयह खिताब अर्जेंटीना के लिए राहत है जिसने अपना पिछला बड़ा खिताब तब जीता था जब मेसी सिर्फ छह साल के थे। अर्जेंटीना का 15वां कोपा अमेरिका खिताब है। अर्जेंटीना की टीम टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने उरुग्वे के रेकॉर्ड की बराबरी की। ब्राजील ने नौ बार यह खिताब जीता है। यही वर्ल्ड कप फाइनल में मिली थी हारमेसी ने बार्सीलोना के साथ कई खिताब जीते लेकिन 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा। अब टीम के पास मराकाना स्टेडियम की अच्छी यादें हैं जहां अर्जेंटीना को 2014 विश्व कप के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3yNU8yv
अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बदल दी मेसी की तकदीर, सिर्फ 38 दिन में बन गए हीरो अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बदल दी मेसी की तकदीर, सिर्फ 38 दिन में बन गए हीरो Reviewed by Ajay Sharma on July 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.