55 साल के इंतजार पर भारी पड़ा 22 साल का जोश...यूरो कप फाइनल के बाद फैंस के रिएक्शन

यूरो कप के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर उसका 55 साल पुराना ख्वाब तोड़ दिया। इंग्लैंड के 55 साल के ख्वाब पर इटली के 22 साल के युवा खिलाड़ी का जोश भारी पड़ गया। इटली की जीत के हीरो रहे उसके युवा गोलकीपर Gianluigi Donnarumma . इटली की जीत के साथ ही जहां उसके समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तो वहीं, इंग्लैंड समर्थक काफी मायूस नजर आए। दरअसल, यूरो कप फाइनल में इंग्लैंड के साथ कुछ यूं हुआ कि It not Come Home, It Went Rome.

Euro Cup 2020: यूरो कप के फाइनल का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जहां इटली ने 3-2 से इंग्लैंड (Italy Beat England) को हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। इटली की जीत के हीरो रहे उसके युवा गोलकीपर Gianluigi Donnarumma


Euro Cup 2020: 55 साल के इंतजार पर भारी पड़ा 22 साल का जोश...यूरो कप फाइनल के बाद फैंस के रिएक्शन

यूरो कप के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को हराकर उसका 55 साल पुराना ख्वाब तोड़ दिया। इंग्लैंड के 55 साल के ख्वाब पर इटली के 22 साल के युवा खिलाड़ी का जोश भारी पड़ गया। इटली की जीत के हीरो रहे उसके युवा गोलकीपर Gianluigi Donnarumma . इटली की जीत के साथ ही जहां उसके समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तो वहीं, इंग्लैंड समर्थक काफी मायूस नजर आए। दरअसल, यूरो कप फाइनल में इंग्लैंड के साथ कुछ यूं हुआ कि It not Come Home, It Went Rome.



इटली की जीत के साथ शुरू हो गया जश्न
इटली की जीत के साथ शुरू हो गया जश्न

यूरो कप फाइनल का पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जहां इटली ने 3-2 से इंग्लैंड को हराकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। इटली की जीत के साथ ही उसके समर्थकों में जश्न शुरू हो गया। इटली के झंडे के साथ लोग इस अद्भुत पल को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं।



इधर इंग्लैंड का ख्वाब टूटा, उधर समर्थकों में मायूसी छा गई
इधर इंग्लैंड का ख्वाब टूटा, उधर समर्थकों में मायूसी छा गई

बुकायो साका के पेनल्टी शूटआउट चूकते ही वेंबली स्टेडियम में इंग्लिश फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया। इंग्लैंड का पहला यूरो कप खिताब जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया और ट्रोफी इटली के साथ रोम चली गई। हजारों की संख्या में इंग्लैंड को चीयर करने पहुंचे फैंस की आंखों में आंसू थे, खिलाड़ी मायूस थे। इस तस्वीर में इंग्लैंड की एक फैन मायूस नजर आ रही है।



यूरो कप के लिए खत्म हुआ इटली का 53 साल का इंतजार
यूरो कप के लिए खत्म हुआ इटली का 53 साल का इंतजार

आक्रामक तेवर के साथ खेल रही इटली ने अपना दूसरा यूरो कप खिताब जीत लिया। इसी के साथ दोबारा यूरो कप के लिए इटली का 53 साल का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया। इटली इससे पहले 1968 में ट्रोफी जीती थी। यही नहीं, इटली का यह लगातार 34वां अजेय मैच भी रहा।



It not Come Home, It Went Rome
It not Come Home, It Went Rome

दरअसल, यूरो कप 2020 इस बार इंग्लैंड में हो रहा था। फाइनल मुकाबला लंदन में खेला गया। इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचते ही वहां के लोगों की जुबान पर बस एक सवाल था, Its Coming Home or going to Rome? मतलब इस यूरो कप की ट्रोफी इंग्लैंड आ रही है या फिर रोम जा रही है? हालांकि पेनल्टी शूटआइउट से हुए फैसले और इटली की जीत ने क्लियर कर दिया कि It not Come Home, It Went Rome





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3yKr2jK
55 साल के इंतजार पर भारी पड़ा 22 साल का जोश...यूरो कप फाइनल के बाद फैंस के रिएक्शन 55 साल के इंतजार पर भारी पड़ा 22 साल का जोश...यूरो कप फाइनल के बाद फैंस के रिएक्शन Reviewed by Ajay Sharma on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.