मेसी का सपना पूरा हुआ, क्या इंग्लैंड का 55 साल का इंतजार खत्म होगा?

नई दिल्ली स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका () का खिताब जीत लिया है। मेसी के करियर का यह पहला मेजर इंटरनैशनल खिताब है। इससे पहले मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना को 2015 और 2016 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अर्जेंटीना ने 28 साल बाद कोपा अमेरिका खिताब पर कब्जा किया है। इसके साथ ही अर्जेंटीना ने उरुग्वे के सर्वाधिक खिताबी जीत के रेकॉर्ड भी बराबरी कर ली जिसने 15 बार इस ट्रोफी को अपने नाम किया था। फाइनल में विश्व के दो बेस्ट फॉरवर्ड नेमार और मेसी आमने-सामने थे। दूसरी ओर, भारतीय समयानुसार आज देर रात यूरो कप 2020 () का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में सवाल अब यह है कि क्या इंग्लैंड (England vs Italy) 55 साल के सूखे को खत्म कर पाएगा। यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना इटली से होगा। 1966 में वर्ल्ड चैंपियन बना था इंग्लैंड इंग्लैंड की टीम 55 साल पहले यानी 1966 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। उसके बाद से इंग्लिश टीम ने अब तक किसी बड़े टूर्नामेंट पर कब्जा नहीं किया है। यूरो कप के फाइनल में उसकी भिड़ंत यूरोप की सबसे सफल टीमों में से एक इटली से होगी, जिसके नाम 4 वर्ल्ड कप खिताब दर्ज हैं। साउथगेट ने तैयार की टीम इंग्लिश टीम को 1990 और 2018 वर्ल्ड कप के अलावा 1996 के यूरो कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कोच गारेथ साउथगेट ने साल 2018 से ही अपने खिलाड़ियों को मेजर टूर्नामेंट के लिए तैयार करने का काम किया है। ऐसे में देखना होगा कि साउथगेट की टीम किस तरह फाइनल में खेलती है। ग्रुप चरण में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। उसने प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 2-0 से पराजित किया जबकि क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से रौंदा। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डेनमार्क जैसी टीम को पेनाल्टी में हराया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wymhZ8
मेसी का सपना पूरा हुआ, क्या इंग्लैंड का 55 साल का इंतजार खत्म होगा? मेसी का सपना पूरा हुआ, क्या इंग्लैंड का 55 साल का इंतजार खत्म होगा? Reviewed by Ajay Sharma on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.