स्पोर्ट्स का सुपर संडेः यूरो कप, विंबलडन, क्रिकेट... जानें आज कौन-कौन से मैच

आज स्पोर्ट्स का सुपर संडे है। फुटबॉल, टेनिस और क्रिकेट के आज अहम मुकाबले हैं जो खेलप्रेमियों का दिन रोमांच से भर देंगे। आइए आपको बताते हैं कि आज कब कौन सा मैच है और उसमें क्या खास है। यूरो कप फुटबॉल 2020 फाइनलइंग्लैंड Vs इटलीकब : आज रात 12:30 बजे, सोनी टेन/सोनी सिक्स परक्या है खास : इटली की टीम चौथी बार फाइनल खेल रही। 1968 में उसने यह टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद दोबारा जीत की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

sports super Sunday: आज स्पोर्ट्स का सुपरसंडे है। खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी उत्साहजनक होने वाले है, फिर चाहे वह फुटबॉल प्रेमी हों, टेनिस प्रेमी हों या फिर क्रिकेट प्रेमी। स्पोर्ट्स के सुपरसंडे में आज सबके लिए कुछ न कुछ है।


स्पोर्ट्स का सुपर संडेः यूरो कप, विंबलडन, क्रिकेट... जानें आज कौन-कौन से मैच

आज स्पोर्ट्स का सुपर संडे है। फुटबॉल, टेनिस और क्रिकेट के आज अहम मुकाबले हैं जो खेलप्रेमियों का दिन रोमांच से भर देंगे। आइए आपको बताते हैं कि आज कब कौन सा मैच है और उसमें क्या खास है।

यूरो कप फुटबॉल 2020 फाइनल

इंग्लैंड Vs इटली

कब : आज रात 12:30 बजे, सोनी टेन/सोनी सिक्स पर

क्या है खास : इटली की टीम चौथी बार फाइनल खेल रही। 1968 में उसने यह टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद दोबारा जीत की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।



विंबलडन मेंस सिंगल फाइनल
विंबलडन मेंस सिंगल फाइनल

जोकोविच Vs बेरिटिनी

कब : शाम 6:30 बजे से, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

क्या है खास : विश्व के नंबर-1 सर्बिया के जोकोविच विंबलडन के अपने छठे खिताब से एक कदम दूर हैं। अगर जीते तो वह फेडरर और नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी कर लेंगे। बेरेटिनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।



IND vs ENG: महिला क्रिकेट दूसरा टी20
IND vs ENG: महिला क्रिकेट दूसरा टी20

भारत Vs इंग्लैंड

कब : आज शाम 7 बजे, सोनी सिक्स पर

क्या है खास : भारत और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच तीन टी20 मैच होने हैं। होम ग्राउंड पर खेल रही इंग्लैंड की टीम ने पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। 15 जुलाई को तीसरा मैच खेला जाएगा।

(फोटोः इंग्लैंड क्रिकेट ट्विटर)



अर्जेंटीन ने कोपा अमेरिका फुटबॉल फाइनल में दर्ज की जीत
अर्जेंटीन ने कोपा अमेरिका फुटबॉल फाइनल में दर्ज की जीत

अर्जेंटीना Vs ब्राजील

शनिवार को और भारतीय समयानुसार रविवार सुबह रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में कोपा अमेरिका (Copa America 2021) का फाइनल खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने थे। लियोनेल मेसी का सपना पूरा हो गया और 28 साल बाद अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा कर लिया।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2T8f18I
स्पोर्ट्स का सुपर संडेः यूरो कप, विंबलडन, क्रिकेट... जानें आज कौन-कौन से मैच स्पोर्ट्स का सुपर संडेः यूरो कप, विंबलडन, क्रिकेट... जानें आज कौन-कौन से मैच Reviewed by Ajay Sharma on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.