ओलिंपिक ऐथलीटों को टीम इंडिया का सपोर्ट, वीडियो में यूं चीयर करते दिखे विराट, रोहित और मिताली

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय ऐथलीटों को पुरजोर सपोर्ट मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को ऐथलीटों के समर्थन में चीयर फॉर इंडिया अभियान में शामिल हुए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ हे, जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महिला क्रिकेटर मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल दिखाई दे रही हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा- बीसीसीआई गर्व से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के ऐथलीटों को तोक्यो ओलिंपिक के लिए अपना पूरा समर्थन देने में शामिल है। ऐथलीटों ने कड़ी मेहनत की है और जाने के लिए उतावले हैं। आइए हम एक साथ हों और उन्हें चीयर करें। #Cheer4India बता दें कि विराट कोहली वाली टीम और महिला टीम, दोनों ही फिलहाल इंग्लैंड में हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलिंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। इसके तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा। कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी। भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा। भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलिंपिक संघ ने नहीं की है। कोरोना महामारी के कारण तोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक दर्शकों के बिना होंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3yI68l7
ओलिंपिक ऐथलीटों को टीम इंडिया का सपोर्ट, वीडियो में यूं चीयर करते दिखे विराट, रोहित और मिताली ओलिंपिक ऐथलीटों को टीम इंडिया का सपोर्ट, वीडियो में यूं चीयर करते दिखे विराट, रोहित और मिताली Reviewed by Ajay Sharma on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.