Copa America Final: 28 साल बाद अर्जेंटीना चैंपियन, मेसी का उतरा 'बोझ'

रियो डी जेनेरियो कोपा अमेरिका फाइनल में दो लंबे इंतजार खत्म हुए। शनिवार रात (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह) दो बड़े इंतजार समाप्त हुए। अर्जेंटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोई खिताब जीता। फाइनल में उसने ब्राजील को 1-0 से हराया। वहीं लियोनल मेसी ने राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरकार कोई ट्रोफी जीती। उनके करियर की यह एक कमी थी जो पूरी हो गई। उनके कांधे पर यह एक बोझ की तरह था कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए कोई बड़ा टूर्नमेंट नहीं जीता है। अर्जेंटीना के लिए रियो डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में विजयी गोल 22वें मिनट में एंजल डी मारिया ने किया। उन्होंने रोडरिगो डी पॉल के पास को गोल में बदला। 33 वर्षीय इस अनुभवी स्ट्राइकर ने कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया और गोलकीपर एडरसन को छकाकर गोल कर दिया। मैच खत्म होने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने जोश में मेसी को हवा में उछालना शुरू कर दिया। मेसी खुद स्टेडियम में उनका नाम पुकार रहे फैंस के पास गए और उन्होंने जश्न मनाया। मेसी ने जीत के बाद ट्रोफी को चूमकर अपनी खुशी का इजहार किया। अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को हराने वाली टीम में पांच बदलाव किए। सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को पेनल्टी में हराया था। फाइनल में मेसी का प्रदर्शन पिछले मैचों जितना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने बीते मैचों में चार गोल किए पांच में मदद की। 88वें मिनट में उनके पास गोल करने का सुनहरा मौका था। वह एडरसन को ड्रिबल कर सकते थे लेकिन ब्राजील के गोलकीपर ने उन्हें रोक दिया। इस खिताब ने हालांकि मेसी को कुछ राहत दी होगी। उन पर यह सवाल काफी लंबे समय से उठ रहा था कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए कोई खिताब नहीं जीत पाते हैं। साउथ अमेरिकी ट्रोफी अर्जेंटीना के लिए राहत की बात होगी। उसने अपना आखिरी बड़ा खिताब तब जीता था जब मेसी सिर्फ 6 साल के थे। शनिवार को मिली यह जीत अर्जेंटीना का 15वां कोपा अमेरिका टाइटल है। उसने उरुग्वे की बराबरी की है। ब्राजील ने यह नौ बार जीता है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2VwH7v5
Copa America Final: 28 साल बाद अर्जेंटीना चैंपियन, मेसी का उतरा 'बोझ' Copa America Final: 28 साल बाद अर्जेंटीना चैंपियन, मेसी का उतरा 'बोझ' Reviewed by Ajay Sharma on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.