Copa America Live: मेसी-नेमार के बीच महामुकाबला जारी, अर्जेंटीना ने ब्राजील पर बनाई 1-0 की बढ़त

रिओ डि जिनेरियो कोपा अमेरिका () का फाइनल खेला जा रहा है। यह खिताबी जंग ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में हो रही है। इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ब्राजील आमने-सामने हैं, लेकिन मुकाबला अब अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच तक सीमित नहीं रह गया है क्योंकि बात स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी और नेमार के बीच है। फिलहाल पहले हाफ में अर्जेंटीन ने ब्राजील पर 1-0 की बढ़त बना ली है। अर्जेंटीना की तरफ से एंजेल डी मारिया ने मैच के 22वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई है। अर्जेंटीना के पास 28 साल बाद ट्रोफी जीतने का सुनहरा मौका है। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची लेकिन उसे खिताब से महरूम होना पड़ा। अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में यह खिताब जीता था। यदि अर्जेंटीना फाइनल जीतने में सफल रहती है तो मेसी के करियर का यह बड़ा मेजर (वर्ल्ड कप/कोपा अमेरिका) खिताब होगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3k5kF6v
Copa America Live: मेसी-नेमार के बीच महामुकाबला जारी, अर्जेंटीना ने ब्राजील पर बनाई 1-0 की बढ़त Copa America Live: मेसी-नेमार के बीच महामुकाबला जारी, अर्जेंटीना ने ब्राजील पर बनाई 1-0 की बढ़त Reviewed by Ajay Sharma on July 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.