खुशखबरी: ब्रिटेन में हटेंगे कोरोना प्रतिबंध, England-India सीरीज में दर्शकों को खास तोहफा

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दर्शक मौजूद रह सकेंगे। सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने कोविड संबंधी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी मैदान पर दर्शक मौजूद थे। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी साउथम्प्टन में चार हजार दर्शकों को आने की इजाजत थी। साल 2020 के बाद यह पहली बार होगा जब क्रिकेट के मैदान पर शत-प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। स्टुअर्ट ब्रॉड का मजेदार ट्वीटइंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस खबर को मजेदार अंदाज में ट्वीट कर बताया। ब्रॉड ने बार्मी आर्मी (इंग्लैंड क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रशंसक ग्रुप) का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें कैप्शन है- दर्शक पूरी क्षमता के साथ क्रिकेट मैदान पर आ सकेंगे। 19 जुलाई से कोविड के प्रतिबंध समाप्त किए जा रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ब्रॉड ने लिखा- 'ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट।' टेस्ट सीरीज से पहले भारत खेलेगा प्रैक्टिस मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की तैयारियों पर सवाल उठाए थे। खिलाड़ियों का कहना था कि भारत को इंग्लैंड की परिस्थितियों में अभ्यास का पूरा अवसर नहीं मिला था। टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों की इस बात को सुना और इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से टीम कि लिए सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच मुहैया करवाने का आधिकारिक अनुरोध किया। रिपोर्ट्स के अनुसार ईसीबी ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। 20-22 जुलाई के बीच भारतीय टीम एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। हालांकि यह प्रैक्टिस मैच किस टीम के खिलाफ होगा यह तय होना अभी बाकी है। ईसीबी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया था, 'हमें बीसीसीआई का अनुरोध मिला है। वह तीन दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेलना चाहते हैं। टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ मैच खेलना चाहती है। कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए हम इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।' भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सीजन की शुरुआत हो जाएगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wegRlS
खुशखबरी: ब्रिटेन में हटेंगे कोरोना प्रतिबंध, England-India सीरीज में दर्शकों को खास तोहफा खुशखबरी: ब्रिटेन में हटेंगे कोरोना प्रतिबंध, England-India सीरीज में दर्शकों को खास तोहफा Reviewed by Ajay Sharma on July 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.