WI vs AUS: क्रिस गेल का कमाल, टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली क्रिस गेल की उम्र भले ही 41 साल हो गई हो लेकिन उनका दम-खम अब भी देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका जलवा काफी बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। वह इस फॉर्मेट में 14000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। गेल की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया। कैरेबियाई टीम ने पांच मैचों की सीरीज पर अब कब्जा कर लिया है। सीरीज के पहले दो मैच भी वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए थे। गेल ने सीरीज के पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने पहले दो मैचों में क्रमश: 4 और 13 रन बनाए थे। इस बीच टीम में उनके सिलेक्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। हालांकि तीसरे मैच में वह रंग में नजर आए और उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाकर दिखा दिया उन्हें चुका हुआ नहीं माना जा सकता। उन्होंने 38 गेंद पर 67 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज की पारी के 9वें ओवर में एडम जंपा की गेंद पर छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी सिर्फ 33 गेदों पर पूरी कर ली। 5 साल बाद फिफ्टी प्लस स्कोर गेल ने 16 मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 100 नाबाद रन बनाए थे। इसके बाद टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। गेल के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने 10836 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 10741 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 10017 के साथ चौथे और भारत के विराट कोहली 9992 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wLoIrv
WI vs AUS: क्रिस गेल का कमाल, टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी WI vs AUS: क्रिस गेल का कमाल, टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी Reviewed by Ajay Sharma on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.