IPL 2021 से पहले इस टी20 लीग में चौकों और छक्कों की बारिश करेंगे गेल-पोलार्ड, जानें कब और कहां देखें Live टेलीकास्ट

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021 UAE) के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा। इस बहु चर्चित टी20 लीग से पहले वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) शुरू हो रही है, जिसमें क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे सितारे चौकों और छक्कों से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। सीपीएल 2021 के 9वें एडिशन का आयोजन 26 अगस्त से होगा। फाइनल 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। सभी 6 फ्रैंचाइजी ने अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। आईपीएल 2021 के पहले हाफ का आयोजन भारत में हुआ था। कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद इसे बीच में ही रोक दिया गया था। पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे। दूसरे हाफ में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे। गयाना और नाइटराइडर्स के बीच होगा पहला मुकाबला सीपीएल का पहला मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इसी दिन बारबाडोस रॉयल्सऔर सेंट किट्स एंड नेविस टीम भी आमने सामने होंगी। सीपीएल 2021 में भाग लेने वाली 6 टीमें इस प्रकार हैं - त्रिनबगो नाइट राइडर्स: कायरन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, सुनील नारायण, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, टियन वेबस्टर अकील हुसैन, जयडेन सील्स, अली खान, रवि रामपॉल, इसुरु उदाना, लियोनार्डो जूलियन और यासिर शाह। बारबाडोस रॉयल्स: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप, मोहम्मद आमिर, थिसारा परेरा, आजम खान, ओशाने थॉमस, एशले नर्स, स्मित पटेल, ग्लेन फिलिप्स। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: रयाद एमरिट (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, इविन लुईस, फैबियन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जॉन-रस जग्गेसर, डोमिनिक ड्रेक्स, जोशुआ डा सिल्वा, क्रिस गेल, डेवोन थॉमस, कॉलिन आर्चीबाल्ड, मिकाइल लुइस, आसिफ अली, रवि बोपारा, फवाद अहमद, पॉल वैन मीकेरेन। जमैका तलवाहास : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, चैडविक वाल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, वीरासामी पार्मेल, रयान पर्सोड, आंद्रे रसेल, हैदर अली, जेसन मोहम्मद, कैस अहमद, मिगेल प्रिटोरियस, केनर लुईस, अभिजय मानसिंह। जोशुआ जेम्स, किर्क मैकेंजी। गयाना अमेजन वारियर्स: निकोलस पूरन (कप्तान), इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, नवीन-उल-हक, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडियन स्मिथ, एंथनी ब्रम्बल, केविन सिंक्लेयर, अशमीद नेड, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, वकार सलामखिल, नियाल स्मिथ , गुडाकेश मोती। सेंट लूसिया किंग्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, ओबेद मैककॉय, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, जेवेल ग्लेन, समित पटेल, कीमो पॉल, वहाब रियाज, उस्मान कादिर, केरोन कॉटॉय, जेवर रॉयल, कदीम एलेने, अल्जारी जोसफ। सीपीएल 20021 वेन्यू, टीम और फॉर्मेट सभी मुकाबले एक ही वेन्यू सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क पर खेले जाएंगे। सीपीएल 2021 में 6 टीमें भाग लेंगी जिनमें बारबाडोस रॉयल्स, गयाना अमेजन वॉरियर्स, जमैका तलवाहास, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सेंट लूसिया किंग्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स। सीपीएल 2021 में 21 दिन तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें लीग स्टेज पर एक दूसरे से दो मैच खेलेंगी। टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। भारत में सीपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट () कहां देखें? भारत में सीपीएल 2021 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग (Livestreaming) फैनकोर्ड (FanCode) और डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देखा जा सकता है। सीपीएल की चैंपियंस टीमें सीपीएल की मौजूदा चैंपियन त्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम है। नाइट राइडर्स ने पिछली बार ट्रोफी अपने नाम की थी। नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक 4 बार जीत चुकी है। सेंट लूसिया जॉक्स (अब सेंट लूसिया किंग्स) पिछली बार की उप विजेता है। जमैका तलवाहास और बारबाडोस ट्राइडेंट्स टीमें इस खिताब को दो-दो बार अपने नाम कर चुकी हैं। इन 2 टीमों ने बदले अपने नाम सीपीएल 2021 के 9वें एडिशन से पहले बारबाडोस ट्राइडेंट्स और सेंट लूसिया जॉक्स ने अपने अपने नाम बदले हैं। बारबाडोस को अब ट्राइडेंट्स की जगह रॉयल्स और सेंट लूसिया को जॉक्स की जगह किंग्स के नाम से जाना जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3zbtNLy
IPL 2021 से पहले इस टी20 लीग में चौकों और छक्कों की बारिश करेंगे गेल-पोलार्ड, जानें कब और कहां देखें Live टेलीकास्ट IPL 2021 से पहले इस टी20 लीग में चौकों और छक्कों की बारिश करेंगे गेल-पोलार्ड, जानें कब और कहां देखें Live टेलीकास्ट Reviewed by Ajay Sharma on August 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.