एशेज: तीसरे टेस्ट में रूट पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें

लीड्स इंग्लैंड के कप्तान ने हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट मैच में नाबाद 75 रन बनाकर तीन दिनों के अंदर टेस्ट जीतने के ऑस्ट्रेलिया के सपने को पूरा नहीं होने दिया। शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 156 रन बना लिए थे जिसे मैच जीतने के लिए और 203 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 179 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 67 रन पर सिमट गई थी जो पिछले 71 साल में में उसका न्यूनतम स्कोर है। देखें, लंच के बाद दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद के अंदर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटका दिए। इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर मात्र 15 रन था। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स सात रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने तो वही पैट कमिंस ने जेसन रॉय (8) को बोल्ड किया। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से पहली पारी की कहानी दोहराई जाएगी लेकिन रूट ने जो डेनली (50) के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। रूट-डेनली की शतकीय पार्टनरशिप रूट और डेनली ने तीसरे विकेट के लिए 53 ओवर में 126 रन की साझेदारी की। इस दौरान डेनली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। डेनली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे बेन स्टोक्स ने जीवट खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 गेंद का सामना किया और 2 रन पर नाबाद हैं। पहली पारी में खाता खोले बगैर आउट होने वाले रूट ने 189 गेंद की नाबाद पारी में 9 चौके लगाए। मैच में अब भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है लेकिन इंग्लैंड की उम्मीदें रूट पर टिकी होंगी जिसे जीत के लिए 359 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। पढ़ें, AUS के पास ट्रोफी जीतने का मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो पांच मैचों की सीरीज में उसे 2-0 की बढ़त मिल जाएगी और वे एशेज ट्रोफी को अपने पास रखेंगे। हेडिंग्ले के मैदान पर सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया (1948 में तीन विकेट पर 404), इंग्लैंड (2001 में चार विकेट पर 315 रन) और वेस्ट इंडीज ने दो साल पहले पांच विकेट पर 322 रन बनाए थे। लाबुशेन ने बनाए 74 रन इससे पहले मार्नस लाबुशेन (80) शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनकी दमदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए। लाबुशेन ने पारी में भी 74 रन बनाए थे। सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर दूसरी पारी में मैदान पर उतरने वाले लाबुशेन की यह लगातार तीसरी अर्द्धशतकीय पारी है। पढ़ें, लाबुशेन को मिला जीवनदान ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 171 रन से की जब लाबुशेन 53 रन और जेम्स पैटिंसन दो रन बनाकर खेल रहे थे। लाबुशेन ने दिन की शुरुआत स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शानदार चौके के साथ की। इसके बाद हालांकि उन्हें भाग्य का साथ भी मिला जब विकेटकीपर बेयरस्टो ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया। उन्हें इससे पहले 14 और 42 रन पर भी जीवनदान मिला था। आर्चर ने तोड़ी पार्टनरशिप लाबुशेन और पैटिंसन ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिसे जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। लाबुशेन जब 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब आर्चर की गेंद उनके हेलमेट में लगी लेकिन उन्होंने इसके बाद अपरकट से चौका लगाकर दवाब कम किया। लाबुशेन की 80 रन की पारी का अंत रन आउट से हुआ। नाथन लॉयन (9) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इंग्लैंड के लिए तीन विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। आर्चर और ब्रॉड को 2-2 विकेट मिले।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NtEZOE
एशेज: तीसरे टेस्ट में रूट पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें एशेज: तीसरे टेस्ट में रूट पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें Reviewed by Ajay Sharma on August 24, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.