अंबाती रायडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस

नई दिल्ली क्रिकेट से संन्यास लेने के करीब दो महीने बाद ही ने खेल में वापसी करने का फैसला लिया है। 33 वर्षीय रायडू ने (एचसीए) को पत्र लिखकर कहा कि भावुक होकर उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया था और अब चयन के लिए उपलब्ध हैं। भावुक होकर लिया था फैसला एचसीए के सीओए को गुरुवार को भेजे गए ई-मेल में रायडू ने लिखा, 'मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैं संन्यास से वापस आकर सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेलना चाहूंगा।' रायडू ने कहा, 'मैं चैन्ने सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो कठिन समय के दौरान मेरे सहयोगी रहे हैं और मुझे यह एहसास दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि मेरे पास अभी काफी क्रिकेट बाकी है।' हैदराबाद की टीम के साथ शानदार सीजन को लेकर उत्साहित उन्होंने कहा, 'मैं हैदराबाद की टीम के साथ एक शानदार सीजन के लिए उत्साहित हूं और टीम को उसकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद कर रहा हूं। हैदराबाद टीम में शामिल होने के लिए मैं 10 सितंबर से उपलब्ध रहूंगा।' एचसीए के सीओए ने भी एक मेल लिखा, 'यह आपको सूचित करने के लिए है कि रायडू ने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है और 2019-20 सीजन में एचसीए की ओर से खेलने के उद्देश्य से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए खुद को उपलब्ध कराया है।' इंग्लैंड में इस साल हुए वर्ल्ड कप के लिए रायडू को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zxgbNr
अंबाती रायडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस अंबाती रायडू ने संन्यास का फैसला लिया वापस Reviewed by Ajay Sharma on August 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.