साबी हुसैन, नई दिल्ली गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन में दिए जाएंगे। इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। पूनिया रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं। बजंरग को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह देश में खेल का सबसे बड़ा पुरस्कार है। पैरालंपियन दीपा मिलक को खेल रत्न दिया गया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बजरंग ने खेल मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप से लौटने के बाद खेलमंत्री किरन रिजिजू के हाथों यह सम्मान लेंगे। इस टूर्नमेंट के जरिए 2020 तोक्यो ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ होने का मौका भी मिलेगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप 14 से 22 सितंबर तक नूर-सुल्तान, कजाकिस्तान में खेली जाएगी। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दुनिया की नंबर दो शूटर भी इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगी। वह आईएसएसएफ के चौथे और आखिरी वर्ल्ड कप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह टूर्नमेंट बुधवार को शुरू हुआ है। अंजुम ने भारत के लिए पहले ही तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। क्रिकेटर भी इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे। वह वेस्ट इंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ के विशेषज्ञ धावक मोहम्मद अनस, जो लखनऊ में 59वें नैशनल इंटर-स्टेट सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं भी दिल्ली नहीं आ पाएंगे अनस पहले ही दोहा में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। गुरुवार को वह 4x400 रीले दौड़ में हिस्सा लेंगे। उनकी कोशिश इस प्रतिस्पर्धा में भी दोहा के लिए क्वॉलिफाइ करने का मौका होगा। सूत्रों के अनुसार, बजरंग फिलहाल रूस में जॉर्जिया के कोच शाको बेंतिनिदिस के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह वहां से कजाकस्तान जाएंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन से वह ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करना चाहेंगे। एक करीबी सूत्र ने बताया, 'बजरंग के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीतना पहली प्राथमिकता है। उन्हें लगता है कि चूंकि वह पुरस्कार के लिए चुने जा चुके हैं इसलिए वह इंतजार कर सकता है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NE9jpZ
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में नहीं शामिल हो पाएंगे पूनिया और जडेजा
Reviewed by Ajay Sharma
on
August 29, 2019
Rating:
No comments: