
नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई कर चुके जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कोविड-19 महामारी को देखते हुए तुर्की में अपने अभ्यास स्थल से आज स्वदेश लौट आए। बाईस वर्षीय चोपड़ा पिछले करीब एक महीने से तुर्की में अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल कोहनी की चोट से उबरने के बाद साउथ अफ्रीका में एक प्रतियोगिता में 87.86 मीटर जैवलिन फेंककर तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वॉलिफाई किया था। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘तुर्की 18 मार्च को अपनी सीमाएं बंद कर रहा है और नीरज को उससे पहले वापस आना पड़ा। वह (नीरज) डायमंड लीग के 17 अप्रैल को होने वाले दोहा चरण में भी हिस्सा नहीं लेंगे।’ डायमंड लीग के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि डायमंड लीग की पहली तीन प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गई हैं। इनमें से पहली प्रतियोगिता दोहा में होनी थी। एक अन्य जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह भी साउथ अफ्रीका में अपने अभ्यास स्थल पोटचेफ्सट्रूम से वापस लौट रहे हैं। शिवपाल भी तोक्यो के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। एएफआई अधिकारी ने कहा, ‘शिवपाल भी लौट रहे हैं। कोई भी भारतीय विदेशों में अभ्यास नहीं करेगा। हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3b7dnaq
कोरोना इफेक्ट: अभ्यास छोड़ तुर्की से घर लौटे नीरज चोपड़ा
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 17, 2020
Rating:
No comments: