सचिन के आखिरी वनडे में कोहली से पस्त हुआ था पाक

नई दिल्ली18 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और महान क्रिकेटर के करियर में बेहद अहम स्थान रखता है। दरअसल, इसी दिन 2012 में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने क्रिकेट करियर करियर का आखिरी इंटरनैशनल वनडे खेला था। तेंडुलकर ने के दिन ढाका में एशिया कप के अंतर्गत पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। यह मैच भले ही सचिन के करियर का आखिरी वनडे था, लेकिन इसी दिन कोहली का विराट स्वरूप देखने को मिला था। तेंडुलकर ने इस मैच में 48 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। हालांकि मैच के स्टार विराट कोहली रहे थे, जिन्होंने 183 रन की पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। पढ़ें- ऐसा रहा था मैच का रोमांचमैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। ओपनर मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतक लगाते हुए कप्तान का फैसला सही भी साबित किया। हफीज ने 113 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स की मदद से 105 रन बनाए, जबकि नासिर ने 104 गेंदों में 10 फोर और 1 सिक्स की मदद से 112 रन ठोके। यूनिस खान ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा को 2-2 विकेट मिले थे। यूं छाए विराटजवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर गौतम गंभीर बगैर खाना खोले मोहम्मद हफीज की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन ने युवा विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला। सचिन 48 गेंदों में 5 फोर और 1 सिक्स की मदद से 52 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई रते हुए 183 रन ठोक डाले थे। उन्होंने 148 गेदों की अपनी पारी में 22 चौके और 1 सिक्स लगाया था। 13 गेंद शेष रहते जीता भारत सचिन सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए, जबकि विराट का विकेट उमर गुल के खाते में गया था। इस मैच में रोहित ने 68, सुरेश रैना ने नाबाद 12 और धोनी ने नाबाद 4 रन बनाए थे। यह मैच भारत 13 गेंद शेष रहते 330 रन बनाते हुए 6 विकेट से जीत लिया था। सचिन का करियर सचिन को 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा प्राप्त है और इसकी गवाही उनके जबरदस्त रेकॉर्ड देते हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 200 टेस्ट खेले हैं जिसमें 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248 नाबाद रहा। वनडे में सचिन ने 463 मैच खेले और 49 शतक और 96 अर्धशतक की मदद से 18,426 रन बनाए। वनडे में सचिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन रहा। इसके साथ ही सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 शतक भी लगाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3a1i4Cz
सचिन के आखिरी वनडे में कोहली से पस्त हुआ था पाक सचिन के आखिरी वनडे में कोहली से पस्त हुआ था पाक Reviewed by Ajay Sharma on March 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.