
नई दिल्लीऐसे समय में जबकि () के कारण दुनिया भर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब कैरेबियाई देश सैंट विंसेंट ऐंड ग्रेनेडा में आज से यानी 22 मई से फ्रैंचाइजी आधारित टी-10 टूर्नमेंट विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल) शुरू होगा। इसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। महामारी के कारण विश्व भर में मार्च से ही खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और इसमें क्रिकेट भी शामिल है। विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल)- छह टीमों का एक टी10 टूर्नमेंट है। यह 22 मई से 31 मई के बीच खेला जाएगा। पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप पर यह लीग खेली जाएगी। हालांकि पैसेफिक में वनातू में महामारी के बाद क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले हुई है, लेकिन वीपीएल पहली लीग होगी जो मार्च में वैश्विक महामारी के बाद किसी पूर्ण सदस्यीय देश में शुरू होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। 6 फ्रैंचाइजी, 72 खिलाड़ी और 30 मैचफ्रैंचाइजियों ने 11 मई को ही खिलाड़ियों को चुना है। इसमें 6 फ्रैंचाइजी के कुल 72 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। इनमें छह ‘मार्की खिलाड़ी’ भी शामिल हैं। इसमें तीन केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय- वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। दस दिन दिन तक चलने वाले टूर्नमेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। यानी रोजाना कुल 3 मैच होंगे। लार का नहीं होगा इस्तेमाल, हर टीम के पास अपना ड्रेसिंग रूमवीपीएल पहला टूर्नमेंट होगा जहां गेंदबाजों को गेंद पर स्लाइवा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने क्रिकइंफो को बताया, 'बेशक, हमने खिलाड़ियों के लिए अलग जगह तय किए हुए हैं, पविलियन इस तरह तैयार किए हैं कि खिलाड़ियों को भीड़ से बचाया जा सके। हर टीम के पास अपनी जगह (ड्रेसिंग रूम) होगी और वह शारीरिक दूरी रख सकते हैं।' दर्शक भी पहुंचेंगे स्टेडियमकिशोर के मुताबिक, बुधवार तक सैंट विंसेंट ऐंड द ग्रेनाडिनस द्वीप में कोविड-19 के कुल 18 मामले थे इसमें से 10 पूरी तरह ठीक हो गए थे। इस टूर्नमेंट में दर्शक भी भाग ले सकेंगे क्योंकि सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gfrwFW
T10 क्रिकेट का रोमांच आज से, जानिए हर बात
Reviewed by Ajay Sharma
on
May 21, 2020
Rating:
No comments: