आयरलैंड ने यूं चेज किया 329 का टारगेट

साउथैम्पटन में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने इयोन मॉर्गन के शतक की बदौलत 328 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन पॉल स्टर्लिंग (142) की धाकड़ पारी के दम पर आयरलैंड ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।

आयरलैंड तीसरे वनडे में 329 रन के टारगेट को हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 328 रन बनाए जिसके बाद आयरलैंड ने 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉल स्टर्लिंग ने 128 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 142 रन की धाकड़ पारी खेली। वह टीम के 264 के स्कोर पर रन आउट हुए। एंड्रयू बालबिर्नी (113) ने भी शतक जड़ा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की और जीत में अहम भूमिका निभाई।

पॉल स्टर्लिंग ने वनडे करियर का 9वां शतक जड़ा। वह अपना 119वां वनडे मैच खेल रहे थे। उन्होंने एंड्रयू बालबिर्नी के साथ दूसरे विकेट के लिए 214 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की। बालबिर्नी ने 113 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल रहे।

हैरी टेक्टर (29*) और केविन ओ ब्रायन (21*) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 50 रन की साझेदारी कर आयरलैंड टीम को जीत दिलाई। टेक्टर ने 26 गेंदों पर 3 चौके लगाए जबकि केविन ने 15 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। हालांकि इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से नाम की।

इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 106 रन की पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्के लगाए, अपने वनडे करियर का 14वां शतक भी पूरा किया।

इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 328 रन बनाए, जिसमें मॉर्गन (106) का शतक और टॉम बैंटन (58) और डेविड विली (51) के अर्धशतक शामिल रहे। टॉम करन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। आयरलैंड के क्रेग यंग ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल और कर्टिस कैंफर को 2-2 विकेट मिले।

इंग्लैंड के गेंदबाज तीसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। स्पिनर आदिल राशिद और डेविड विली को 1-1 विकेट मिला।



from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3i9zocg
आयरलैंड ने यूं चेज किया 329 का टारगेट आयरलैंड ने यूं चेज किया 329 का टारगेट Reviewed by Ajay Sharma on August 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.