अजहर, बाबर की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने पर

दुबई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली और उपकप्तान की नजरें में अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी। ताजा रैंकिंग में अजहर 27वें स्थान पर है। वह उस फॉर्म को दोहराना चाहेंगे जिससे दिसंबर 2016 में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंचे थे। वहीं बाबर की नजरें शीर्ष पांच में आने पर लगी होंगी जो अभी छठे स्थान पर हैं। असद शफीक 18वें और शाह मसूद 33वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास 13वें, लेग स्पिनर यासिर शाह 24वें और बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 32वें स्थान पर है। इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स हरफनमौलाओं की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर शीर्ष पर आ गए हैं। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर है। बल्लेबाजों में स्टोक्स चौथे और कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकतालिका में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और आस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ सकता है। वहीं पाकिस्तान न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ सकता है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gucw6R
अजहर, बाबर की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने पर अजहर, बाबर की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाने पर Reviewed by Ajay Sharma on August 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.