नई दिल्ली केक पर लिखा था हैपी बर्थडे। और कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने एक खास लाजवाब साथी के लिए खास शब्द कहे। बल्लेबाज () के 21वें जन्मदिन की बात है यह। मंगलवार को (Kolkata Kinght Riders) के उनके साथियों ने अपने इस युवा खिलाड़ी की सालगिरह मनाई। अब बड़ा सवाल यह है कि दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज टीम को आने वाले दिनों में सेलिब्रेशन के और मौके देगा? गिल की प्रतिभा को देखें तो इसका जवाब सकारात्मक ही नजर आता है। 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के स्टार्स में शामिल रहे गिल पर टीम प्रबंधन को काफी भरोसा है। आईपीएल के दो सीजन में अभी तक केकेआर के इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने 2018 में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी। इस पारी से उन्होंने संकेत दिया था कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ भी खेलने का माद्दा रखते हैं। अगले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अधर्शतक लगाए। उनकी पारियों ने टीम प्रबंधन का उन पर भरोसा और बढ़ा दिया।। इस बार यूएई में शुभमन वह बल्लेबाज बन सकते हैं जिनके इर्द-गिर्द टीम के बाकी खिलाड़ी अपनी पारी तैयार कर सकते हैं। हैरानी नहीं होगी अगर शुभमन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिले। सिर्फ केकेआर ही नहीं बल्कि पूरा देश यह चाह रहा होगा कि यह युवा बल्लेबाज शानादर प्रदर्शन करे। उनमें सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का एक चमकता सितारा बनने की क्षमता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2FiKHkK
IPL 2020: आईपीएल में चमकता सितारा बन सकते हैं केकेआर के शुभमन गिल
Reviewed by Ajay Sharma
on
September 11, 2020
Rating:
No comments: