टेस्ट में विराट का न होना भारत के लिए 'गुड न्यूज'? गावसकर ने दिलाई कंगारुओं को हार की याद

अरानी बसु, नई दिल्लीभारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी नहीं खेल पाएंगे। वह पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव के तहत स्वेदश लौट आएंगे। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया के सीनियर क्रिकेटर इसे अपने लिए 'गुड न्यूज' के तौर पर देख रहे हैं तो महान क्रिकेटर इससे उलट राय रखते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने मानना है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए पॉजिटिव बात है। उन्होंने कहा, 'अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि भारतीय टीम हमेशा जीती जब भी विराट कोहली नहीं थे।' इसके साथ ही सनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट की भी चर्चा की जिसमें भारतीय कप्तान नहीं खेले थे, लेकिन भारत जीता था। उन्होंने कहा- धर्मशाला टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा निदाहास ट्रोफी और एशिया कप-2018 में भी भारत विजयी रहा था। जब कोहली नहीं होते हैं तो भारतीय टीम अच्छा करने का प्रयास करती है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की चर्चा करते हुए कहा, 'यह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए कठीन होगा। दोनों ही खिलाड़ियों को बेहतर करना होगा। कप्तानी रहाणे को मदद करेगी। सिलेक्शन कमिटी जानती है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कौन टीम को लीड करेगा।' सनी ने पुजारा की बैटिंग पर बात करते हुए कहा, 'पुजारा को अपना बेस्ट गेम खेलने देना चाहिए। आप किसी भी खिलाड़ी के प्राकृतिक खेल से छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं।' बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20, वनडे के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IZUCNZ
टेस्ट में विराट का न होना भारत के लिए 'गुड न्यूज'? गावसकर ने दिलाई कंगारुओं को हार की याद टेस्ट में विराट का न होना भारत के लिए 'गुड न्यूज'? गावसकर ने दिलाई कंगारुओं को हार की याद Reviewed by Ajay Sharma on November 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.