एडिलेड कोरोना महामारी 2020 ने लोगों को अलग अलग चीजें सिखाई हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इसने महसूस कराया कि छींटाकशी कितनी व्यर्थ चीज है और उन्होंने वादा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ‘गैरजरूरी चीजों को बाहर कर दिया जाएगा’। वहीं उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टिम पेन (Tim Paine) का कहना है कि अगर मैच के दौरान इसकी जरूरत पड़ती है तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। यह गैरजरूरी चीज: कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘मुझे लगता है कि महामारी के कारण इस साल लोगों ने बहुत सारी चीजें महसूस की हैं जिनकी पहले शायद जरूरत नहीं पड़ी होगी जिसमें आपके मन में शिकायत रहती है या फिर टीमों या व्यक्तियों के बीच गैरजरूरी तनाव होता हो जो पूरी तरह से व्यर्थ है।’ पेन हालांकि सहमत थे कि आक्रामक होने की जरूरत नहीं है लेकिन वह और उनके खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा,‘हां, देखिए,जहां तक मैदान के अंदर की बात है तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।’ पेन ने कहा,‘आप निश्चित रूप से योजना बनाकर नहीं जा सकते या फिर अतिरिक्त आक्रामक या ऐसा कुछ नहीं कर सकते। हम मैदान पर जाकर अपनी योजना के अनुसार चलने की कोशिश करते हैं।’ व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं: भारतीय कप्तान को हालांकि लगता है कि अगर कोई आक्रामक होता है तो किसी को व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,‘आप फिर भी पेशेवर हैं और सुनिश्चित कीजिए कि आप सकारात्मक रहें और अपने शारीरिक हावभाव व मैदान में आप कैसे चीज करते हैं, उसमें आक्रामक रहें।’ कोहली ने कहा,‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें उस तरह से व्यक्तिगत होंगी जैसे पहले हुआ करती थीं क्योंकि हम सभी समझते हैं कि हम बड़े उद्देश्य में योगदान दे रहे हैं। और अंत में गैरजरूरी चीजों को मैं खुद ही बाहर कर दूंगा।’ लेकिन पेन ने स्वीकार किया कि कभी कभार मैदान पर चीजें आक्रामक हो जाती हैं। और अगर ऐसा होता है तो उन्होंने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं कि यह टीम पीछे कदम नहीं करेगी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KsWU8G
हम पीछे नहीं हटेंगे... 'गुलाबी टेस्ट' में ऑस्ट्रेलिया टीम विराट को दिखाएगा लाल तेवर
Reviewed by Ajay Sharma
on
December 16, 2020
Rating:
No comments: