
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। हालांकि आखिरी वनडे मैच इंटरनैशनल जीतकर भारत ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए।

ऑस्ट्रेलिया के हौसले वनडे सीरीज जीतकर बुलंद होंगे तो दूसरी ओर सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कोहली ऐंड कंपनी ने भी लय हासिल करने के संकेत दिए। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रैंकिंग की दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज टीमों के बीच मुकाबला रोचक होने की उम्मीद होगी।
जसप्रीत बुमराह

आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में भारतीय गेंदबाजी का भार अपने कंधे पर उठाया है। हालांकि दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में बुमराह बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन 26 वर्षीय यह तेज गेंदबाज सबसे छोटे प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा। हाल ही में आईपीएल 2020 में बुमराह ने लसिथ मलिंगा की गैर-मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को संभाला था। उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नमेंट में वह कागिसो रबाडा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग बहुत खराब रहा। किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाज औसत सिर्फ 15 का रहा था। वीरेंदर सहवाग ने तो मैक्सवेल को 10 करोड़ की चीयरलीडर तक कहा था। पंजाब को मैक्सवेल की खराब फॉर्म का खमियाजा भुगतना पड़ा था। हालांकि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई। तीन वनडे मैचों सीरीज में उन्होंने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए। ऐसे में वह इस सीरीज में काफी अहम बल्लेबाज रह सकते हैं।
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेले। कई लोगों ने टीम में उनकी भूमिका पर सवाल भी उठाए। उनका कहना था कि जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहे तो फिर टीम प्रबंधन को पंड्या के स्थान पर किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को ही खेलना चाहिए। लेकिन पंड्या ने साबित किया कि बल्लेबाज के रूप में भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पंड्या ने पहले वनडे में 90 रन बनाए। तीसरे मैच में जब टीम काफी मुश्किल में थी उस दौरान उन्होंने 92 रन की पारी खेली थी। भारत ने वह मैच 13 रन से जीता था। पंड्या की यह फॉर्म टी20 सीरीज में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
लोकेश राहुल

लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी टी20 फॉर्म को यहां जारी रखना चाहेंगे। राहुल आईपीएल में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 28 वर्षीय इस बल्लेबाज को पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और उनकी कोशिश इस फॉर्म को जारी रखने की होगी। वनडे सीरीज में उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई थी।
स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया था। उन्होंने महज 62 गेंद पर शतक लगाकर दिखाया था कि तेजी से रन बनाने का हुनर वह जानते हैं। स्मिथ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। हालांकि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 25.91 के औसत से 311 रन बनाए थे। उनकी टीम भी टूर्नमेंट में सबसे निचले पायदान पर रही थी लेकिन उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि पूर्व कप्तान को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37y3Xoz
No comments: