AUS vs IND Day 2 Highlights: लाइव स्कोर और मैच अपडेट

ब्रिसबेन India vs Australia Brisbane Test Day 2: भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना है तो जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन अपने 300 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान टिम पेन और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने मिलकर शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं हासिल करने दी है। अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के पहले दिन खूब फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 274 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने शानदार शतक जड़ा। स्टम्प्स तक कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे। चोटों से परेशान भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। मेहमान टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद अनुभवहीन और नया है लेकिन फिर भी भारत के युवा गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी को जल्दी खो दिया। मानर्स लाबुशैन ने 108 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत किया, लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने दो विकेट लेकर भारत की वापसी करा दी और मेजबान टीम को दबाव में ला दिया। हालांकि कप्तान पेन और ग्रीन ने 61 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को एक बार फिर मजबूत कर दिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XQEFNH
AUS vs IND Day 2 Highlights: लाइव स्कोर और मैच अपडेट AUS vs IND Day 2 Highlights: लाइव स्कोर और मैच अपडेट Reviewed by Ajay Sharma on January 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.