सोफी डिवाइन के शॉट से बच्ची हुई घायल, क्रिकेटर के व्यवहार ने जीता सबका दिल

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड की क्रिकेटर ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद सोफी के स्वभाव की सबने तारीफ की। दसअसल, सोफी ने छक्के साथ शतक पूरा किया। वह जब 94 रन पर थीं तो उन्होंने लो फुल टॉ को मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर से मैदान के बाहर भेजा। गेंद सीमा-रेखा के बाहर गई और अपने परिवार के साथ मैच देख रही एक नन्ही बच्ची को जा लगी। जैसे ही अंपायर ने छक्के का इशारा किया सोफी ने देखा कि गेंद असल में मैच देख रही एक छोटी सी बच्ची को लग गई है। उन्होंने अपनी सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया और छोटी बच्ची को देखती रहीं। दो गेंद बाद उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर मैच खत्म किया। इसके बाद सोफी हेलमेट उतारकर बाउंड्री लाइन की ओर जाने लगीं। टीम की साथी खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाने के बजाय वह उस बच्ची के पास गई। बच्ची अब भी दर्द में थी। देखें पूरा वीडियो सोफी बाउंड्री के पार जाकर बच्ची से बात करने की कोशिश करने लगीं। सोफी की उस बच्ची से क्या बात हुई यह तो नहीं पता चल पाया है लेकिन वह उस बच्ची को दिलासा देती हुईं जरूर नजर आईं। कॉमेंटेटर्स ने भी सोफी की इस काम के लिए तारीफ की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3oNulBZ
सोफी डिवाइन के शॉट से बच्ची हुई घायल, क्रिकेटर के व्यवहार ने जीता सबका दिल सोफी डिवाइन के शॉट से बच्ची हुई घायल, क्रिकेटर के व्यवहार ने जीता सबका दिल Reviewed by Ajay Sharma on January 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.